दोस्त क्या आप भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध – National Youth Day Essay in Hindi जानना चाहते हैं तो मैं आपका दोस्त हाजिर हूं और आज आपको सिखाऊंगा की राष्ट्रीय युवा दिवस पर किस प्रकार से निबंध लिखा जाता है. तो आइए सबसे पहले कुछ जरूरी पॉइंट पढ़ते हैं
दिवस का नाम | राष्ट्रीय युवा दिवस |
मनाया जाता है | प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को |
पहली बार मनाया गया | साल 1985 में |
समर्पित दिन | भारत के मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद जी को |
उद्देश्य | स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को युवाओं में फैलाना |
राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध – National Youth Day Essay in Hindi

“स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का बोध कराता,
राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को सही राह दिखलाता”
प्रस्तावना
किसी भी देश के विकास में युवाओं का बहुत महत्व होता है अतः प्रत्येक वर्ष भारत में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है
इसे आधुनिक भारत के निर्माता स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है
भारत सरकार ने 1984 में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 12 जनवरी की तिथि को घोषित किया और 1985 से हर साल 12 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है
राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है
भारतीय सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का फैसला स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन और उनके आदर्श की ओर देश के सभी युवाओं को प्रेरित करने के लिये किया गया था
स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और जीवन शैली के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के द्वारा देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने का फैसला किया गया था
राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य
राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत के महानतम समाज सुधारक, विचारक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों द्वारा देशभर के भारतीय युवाओं को प्रोत्साहित किया जाना है और ताकि वो इन्हें अपने जीवन में शामिल कर सकें
राष्ट्रीय युवा दिवस कैसे मनाया जाता है
युवाओं को जागृत कर देश हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा देने के लिए ही राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है
युवाओं के इसी जोश को बरकरार रखने के लिए स्कूलों, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में इस मौके पर वाद विवाद, भाषण, संगीत प्रतियोगिता, योगासन तथा खेलकूद जैसी एक्टिविटी कराई जाती हैं
साथ ही अध्यापकों द्वारा छात्रों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को बतलाया जाता है ताकि विवेकानंद के जीवन का अनुसरण कर वे अपना एवं समस्त राष्ट्र का नाम ऊंचा करें
उपसंहार
स्वामी जी युवाओं के लिए हमेशा कहा करते थे कि ” उठो, जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको”
वे चाहते थे कि युवा आत्मविश्वास से भरे हों. जीवन की बाधाओं से लड़ने के लिये आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. ताकि देश के युवा उन्नत एवं जागृत बनें और देश की उन्नति में अहम भूमिका निभाएं
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
स्वामी विवेकानंद जी का जन्म कब हुआ ?
12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ
राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को देश हित के लिए युवाओं में प्रोत्साहित करना है
Read More –
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध
- ऊर्जा संरक्षण पर निबंध
- स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
- आदर्श विद्यार्थी पर निबंध
संक्षेप में
राष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध – Essay on National Youth Day in Hindi आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. क्या इस निबंध में सुधार करने की आवश्यकता है अपने सुझाव हमें जरूर दें. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा !