आखिर रोबोट क्या होता है – What is robot in Hindi आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको रोबोट के प्रकार तथा रोबोट कैसे काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है
Hello दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपने MDS Blog में, हम उम्मीद करते हैं आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे और अपना एवं अपनो का मुश्किल समय मे ध्यान रख रहे होंगे
दोस्तों ज़िन्दगी में हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए. आपने सुना ही होगा कि जिंदगी सीखते रहने ही का नाम है. हमने भी कुछ नया सीखने का ये सिलसिला हमारे blog के माध्यम से शुरू किया है और आज हम उसमें एक और कड़ी जोड़ने जा रहे हैं
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं विज्ञान का बड़ा ही अनोखा आविष्कार या चमत्कार, जो हर दिन और अधिक लोकप्रिय बनता जा रहा है. दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे रोमांचक और मजेदार चीज़ या मशीन के बारे में जिसे हम रोबोट (Robot) के नाम से जानते हैं
आज के इस Post में हम जानेंगे कि रोबोट क्या होता है, यह कैसे काम करता है? और रोबोट के कितने प्रकार होते है? तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं –
रोबोट क्या होता है – What is robot in Hindi
दोस्तों Robot असल में एक ऐसी मशीन होती है जो एक से अधिक कार्य, एक ही गति से और शुद्धता के साथ स्वयं करने में सक्षम होती है. रोबोट की अभिकल्पना, निर्माण और अभिप्रयोग के विज्ञान और तकनीकी को रोबोटिक्स कहा जाता है
यानी Robots ऐसी मशीनें होती हैं जो खासतौर पर Computers द्वारा डाले गए निर्देशों या programs के आधार पर कार्य करती हैं. जिस प्रकार के निर्देश इन मशीनों को दिए जाएंगे ये उसी के अनुसार कार्य करती रहेंगी
Robots में ऐसी क्षमता होती है कि यह आसानी से वह कार्य कर सकते हैं जिसे करने में मनुष्य को काफी समय व मेहनत करनी पड़ती है. साथ ही यह अधिक शुद्धता से और अधिक गति के साथ किसी भी काम को करने में सक्षम होती हैं जो इन्हें इतना लोकप्रिय बनाता है
वर्तमान युग technology का युग है. कई जगहों पर Robots ने इंसानो की भूमिका ले ली है. वर्तमान समय में दुनियाभर में विभिन्न प्रकार की Industries में इनका प्रयोग किया जा रहा है और दिन-ब-दिन इनका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है
आपने मूवीज या TVs में रोबोट्स जरूर देखें होंगे और आपने देखा होगा इनकी अद्भुत शक्तियों को भी, मूवीज में रोबोट्स को इंसानो की ही भांति दिखाया जाता है परंतु असल मे यह जरूरी नहीं होता कि रोबोट्स इंसानो के ही आकार के हों
ये जरूरत के हिसाब से भिन्न भिन्न आकारों में बनाये जाते हैं ताकि इन्हें सुगमता से प्रयोग में लाया जा सके. Robots बहुत बड़े आकार और बहुत छोटे आकार के साथ बहुत भारी या बहुत हल्के हो सकते हैं. इनका निर्माण इनके काम और जरूरत के हिसाब से किया जाता है
रोबोट कैसे काम करता है – How does a Robot Work in Hindi
दोस्तों हम जान चुके हैं कि रोबोट क्या होता है और अब हम जानेंगे कि रोबोट्स की कार्यविधि क्या होती है यानी कि रोबोट काम कैसे करते हैं?
एक रोबोट में अलग-अलग प्रकार के काम करने के लिए अलग-अलग तरह की मशीनें लगायी जाती हैं. एक रोबोट में 5 मुख्य पार्ट या भाग होते हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं –
- Structure Body
- Sensor System
- Muscle System
- Power Source
- Brain System
हर रोबोट में Physical Structure होता है जिसकी सहायता से कोई भी रोबोट movement या हरकत करता है. इसी physical structure में एक प्रकार का Motor लगा होता है और साथ ही Sensor systems और Power source लगा होता है
Sensor system की सहायता से किसी भी robot को sense करने की क्षमता मिलती है. Power source किसी भी Robot को काम करने के लिए Power यानी ऊर्जा उपलब्ध करता है
Robots की सभी प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने के लिए इनमे Brain System लगा होता है. यह robots का मस्तिष्क होता है
रोबोट्स लिखे हुए Programs और निर्देशों के ही अनुसार संचालित होता है. रोबोट्स से जिस प्रकार का काम करवाना होता है उसी के अनुसार इसमें Programs या निर्देश डाले जाते हैं. अलग-अलग प्रकार के कार्य करने के लिए अलग-अलग प्रकार के निर्देश इन्हें दिए जाते हैं
रोबोट्स को नियंत्रित करने हेतु External Control Device या Internal Control Device का प्रयोग किया जाता है. External Control Device की सहायता से रोबोट्स को बाहर से नियंत्रित किया जाता है. कई रोबोट्स को नियंत्रित करने के लिए Internal Control devices का इस्तेमाल किया जाता है जो रोबोट्स के अंदर ही लगी होती है
रोबोट के प्रकार – Types of robots in Hindi
दोस्तों अब बात करते हैं रोबोट्स के प्रकारों की, दोस्तों काम और तकनीक के आधार पर अलग अलग तरह के रोबोट्स बनाये जाते हैं. चलिये देखते हैं रोबोट्स के कुछ प्रकार –
- Mechanism के आधार पर रोबोट्स के प्रकार
- काम के आधार पर रोबोट्स के प्रकार
Mechanism के आधार पर रोबोट्स के प्रकार
Mechanism के आधार पर रोबोट्स के कुछ प्रकार निम्नलिखित है
- Stationary Robots
- Wheeled Robots
- Legged Robots
- Swimming Robots
- Flying Robots
- Swarm Robots
- Mobile spherical Robots
Stationary Robots – इस प्रकार के Robots एक ही जगह पर Fix किये होते हैं और ये वहीं पर अपना सारा काम करते हैं. इस प्रकार के Robots का प्रयोग Drilling, Gripping, Welding आदि कार्यों के लिए किया जाता है.
Wheeled Robots – इस प्रकार के रोबोट्स में एक जगह से दूसरी जगह move करने के लिए Wheels यानी टायर्स लगे होते है. यह एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने में सक्षम होते हैं तथा कार्य करने में भी सक्षम होते हैं.
Legged Robots – इस प्रकार के रोबोट्स में एक जगह से दूसरी जगह move करने के लिए Legs होते हैं. इन legs की सहायता से ये आसानी से उबड़ खाबड़ जगह पर भी काम करने में सक्षम होते हैं.
Swimming Robots – इस तरह के Robots तैरने में सक्षम होते हैं. Fish नाम का रोबोट जिसका निर्माण 1989 में MIT यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया था जो मछली के आकार का था और उसी की भांति तैरता था.
Flying Robots – Flying Robots ऐसे रोबोट्स होते हैं जो उड़ने में सक्षम होते हैं. इस प्रकार के रोबोट्स का इस्तेमाल खोज और बचाव कार्यों में किया जाता है. ड्रोन इसका सबसे अच्छा उदाहरण है.
Swarm Robots – भिन्न भिन्न छोटे छोटे रोबोट्स से जब मिलकर काम कर एक सिस्टम का निर्माण करते हैं तो उन्हें Swarm Robots कहते हैं.
Mobile Spherical Robots – स्फेरिकल या मोबाइल रोबोट्स सतह पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक लुढ़क कर move करते हैं.
काम के आधार पर रोबोट्स के प्रकार
काम के आधार पर रोबोट्स के कुछ प्रकार निम्नलिखित है
- Domestic Robots
- Medical Robots
- Space Robots
- Military Robots
- Industrial Robots
Domestic Robots – Domestic यानी घरेलू कार्यों में काम मे लाये जाने वाले रोबोट्स को Domestic Robots कहते हैं.
Medical Robots – अस्पतालों आदि में medical कार्यों में use होने वाले रोबोट्स को Medical Robots कहा जाता है.
Space Robots – स्पेस यानी अंतरिक्ष सम्बन्धी कार्यों में प्रयोग में लाये जाने वाले रोबोट्स को Space robots कहा जाता है.
Industrial Robots – भिन्न भिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज जैसे – Food, Automobile आदि में प्रयोग में लाये जाने वाले रोबोट्स को industrial robots कहा जाता है.
Military Robots – मिलिट्री में प्रयोग में लाये जाने वाले रोबोट्स को Military Robots कहा जाता है. ये सुरक्षा के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं.
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी रोबोट क्या है – What is robot in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं
जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे