Samay Ka Sadupyog Nibandh : दोस्तो नमस्कार क्या आप समय का सदुपयोग पर निबंध – Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi जानना चाहते हैं तो आज आपको समय का सदुपयोग पर एक शानदार निबंध स्लोगन के साथ बताया गया है
यह निबंध कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है. तो आइए समय का सदुपयोग पर निबंध जानते हैं
समय का सदुपयोग – Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi

“समय बड़ा ही मूल्यवान,
जो समझे इसका मूल्य,
बना दे ये उसको बलवान”
प्रस्तावना
आधुनिक काल में मनुष्य धन को सर्वाधिक मूल्यवान वस्तु समझता है. परंतु एक चीज ऐसी है जो धन से भी कहीं अधिक मूल्यवान और महत्वपूर्ण है, वह है समय
समय धन से अधिक मूल्यवान होता है. क्योंकि धन यदि नष्ट हो जाए तो पुनः प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन यदि समय एक बार नष्ट हो जाए तो इसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है
समय को नियोजित करने का महत्त्व
इस दुनिया पर प्रत्येक व्यक्ति को समय का सम्मान वितरण किया गया है. जो इसे नियोजित कर तरीके से इस्तेमाल करता है, समय उसे उसका फल अवश्य ही देता है
दूसरी तरफ जो समय का सदुपयोग ना करके उसे बर्बाद करते हैं उनको समय काफी पीछे ढकेल देता है और समय का सदुपयोग करने वाले नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाते हैं
महापुरुषों की सफलता के पीछे उनके द्वारा समय का नियोजन करना ही है. गांधी जी अपनी दिनचर्या में समय के एक-एक क्षण का सदुपयोग करते थे
एक विद्यार्थी के जीवन में समय के सदुपयोग तथा उसके नियोजन का महत्त्व बहुत अधिक है
खेलों में भी समय नियोजन का महत्व बताया जाता है. आज का काम कल पर छोड़ने वाले जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं
समय नियोजन के महत्व को बताती एक प्रसिद्ध कहावत है “अब पछताए होत का, जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत”
हमेशा करें समय का सदुपयोग
समय के महत्त्व और मूल्य को समझकर हमें इसका हमेशा सदुपयोग करना चाहिए. हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता
अगर आज हम समय नष्ट करते हैं तो भविष्य में ना जाने कब समय हमें नष्ट कर देगा. नेपोलियन, सिकंदर, इतिहास में हुए महापुरुषों और आज के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने समय के पल-पल का सार्थक उपयोग किया है
समय की कीमत समझाते हुए संत कबीर दास लिखते हैं –
“काल करै सो आज कर, आज करै सो अब
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब”
उपसंहार
प्रकृति ने सभी को एकसमान समय दिया है. हमें आलस कर इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए. आलस्य सफलता के मार्ग में सबसे बड़ा बाधक होता है
हमें आलस का त्याग कर समय का उचित नियोजन कर समय का सदुपयोग करना चाहिए. यदि हम समय का सदुपयोग करेंगे तो अवश्य ही एक दिन हमें सफलता मिलकर रहेगी
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समय का सदुपयोग पर निबंध – Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!