Save Water Essay in Hindi : नमस्कार क्या आप भी जानना चाहते हैं कि जल संरक्षण पर निबंध – Essay on Save Water in Hindi कैसे लिखा जाता है तो आप ने खोली है बिल्कुल एकदम सही पोस्ट
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप पानी बचाओ पर निबंध जोकि शॉर्ट में हो कैसे लिख सकते हैं. यह विद्यार्थी वर्ग के लिए काफी उपयोगी निबंध है. तो आइए short essay on save water in hindi जानते हैं
जल संरक्षण पर निबंध – Save Water Essay in Hindi

“यूं व्यर्थ ना बहाओ पानी,
बिन पानी सम्भव नहीं जिंदगानी”
मानव जीवन में जल का बहुत ही महत्व है. अगर पृथ्वी पर जल नहीं होगा तो मानव के साथ-साथ जीव जंतुओं, वनस्पति आदि का भी अस्तित्व संकट में होगा
हमें दैनिक जीवन की लगभग सभी क्रियाओं में जल की आवश्यकता पड़ती है. धरती पर जीवन के अस्तित्व एवं संरक्षण हेतु वायु के बाद जल सबसे महत्वपूर्ण तत्व है
हमारी धरती पर सबसे अधिक पानी मौजूद है. सम्पूर्ण पृथ्वी पर तीन हिस्सा पानी मौजूद है लेकिन इतना सारा पानी होने के बावजूद भी पीने योग्य पानी की कमी है
धरती पर स्वच्छ जल एक सीमित मात्रा में उपलब्ध है, जिसका यदि उचित प्रबंधन नहीं किया गया तो निकट भविष्य में इसकी कमी हो जाएगी. धरती पर पीने योग्य पानी की मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हमारे ही देश में अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ पानी मुश्किल से ही लोगों को मिल पाता है
ऐसे क्षेत्रों में दैनिक कार्य के लिए भी पानी मुश्किल से ही मिल पाता है. जिन क्षेत्रों में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, वहां के लोग पानी के मूल्य को ना समझ कर उसका दुरुपयोग करते हैं
जल जीवन यापन करने के लिए बहुत ही जरूरी है जल के बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. अगर हमें पृथ्वी पर अपना जीवन बनाए रखना है, तो हमें जल की आवश्यकता जरूर होती है अतः हमें जल को हर हाल में बचाना ही होगा. तभी हम अपने जीवन का यापन सुचारू रूप से कर पाएंगे
औद्योगीकरण और शहरीकरण की वजह से भू-जल की मात्रा में कमी आई है. आज पानी की समस्या इतनी गंभीर होती जा रही है कि या तो पानी उपलब्ध नहीं है और अगर उपलब्ध है तो वह दूषित है
दूषित जल मानव के साथ साथ जीव जंतुओं के लिए भी हानिकारक है. अगर हमें अपना पर्यावरण और अपना जीवन बचाना है तो अभी से ही प्रयास शुरु करना होगा, कि हम जल का संरक्षण करें और अपने आने वाली पीढ़ियों को और अपने भविष्य को बेहतर बना सकें
जल को बचाने हेतु हमें नहाने, कपड़े धोने, साफ-सफाई जैसे रोजमर्रा के कार्यों को करते समय नल को जरूरत अनुसार ही चलाना चाहिए. इससे थोड़ा-थोड़ा करके काफी पानी बच जाएगा
सिंचाई के लिए ऐसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करे जिससे पानी व्यर्थ ना जाए. सार्वजनिक स्थलों पर खुले हुए पानी के नलों को देखते ही तुरंत बंद कर दें. अपने घरों और क्षेत्रों में बारिश के पानी के संरक्षण का प्रबंध करें
हमें जल को बचाने हेतु व्यक्तिगत तौर पर तरह तरह के प्रयास करने होंगे और जल को व्यर्थ में बहाने से खुद को रोकना होगा. यदि हम लोग जल्दी ही जल को बचाने हेतु जागृत नहीं हुए तो आने वाले समय में जल संकट और अधिक बढ़ जाएगा
ऐसी स्थिति से बचने हेतु हमें पानी को बर्बाद और प्रदूषित होने से बचाना पड़ेगा. सरकार भी जल बचाने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम और योजना चला रही है जिससे लोगों को पानी बर्बाद होने से बचाने के लिए जागरूक किया जा सके
सरकार की इस मुहीम में जन-जन को जोड़कर मिलझुल कर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है. तभी जल को बचाने के प्रयास सार्थक सिद्ध हो पाएंगे
“पानी की महिमा धरती पर है जिसने पहचानी,
उससे बढ़कर और नहीं है इस दुनिया में ज्ञानी”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको जल बचाओ पर निबंध – Save Water Essay in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!