Speech on Save Water in Hindi : हमारी पृथ्वी पर पानी एक अमूल्य अमृत है जिसने की पृथ्वी पर जीवन को पनपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन आज मनुष्य ने अपने विकास के साथ जल का विनाश भी शुरू कर दिया है यह जानते हुए भी कि जल नहीं होगा तो जीवन भी नहीं होगा
क्या आप जल बचाओ पर भाषण बोलना चाहते हैं और खोज रहे हैं एक अच्छा भाषण, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. आज मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे जल संरक्षण पर भाषण बोल सकते हैं जोकि हर किसी को अच्छा लगे. तो आइए पढ़ते हैं
जल बचाओ पर भाषण – Save Water Speech in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी टीचर्स और मेरे प्यारे दोस्तों…. आज मैं आप सभी के समक्ष “जल बचाओ” विषय पर कुछ शब्द व्यक्त करना चाहता हूं
“पानी की हर बूँद को हमें है बचाना
धरती को ऐसे हमें है स्वर्ग बनाना”
“जल बचाओ” से अर्थ जल की व्यर्थता को रोकने और इसके जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग से है. वास्तव में, पृथ्वी पर केवल 1% पानी है, जो हमारे लिए उपयोगी है
अन्य पानी के स्रोत प्रयोग न करने योग्य पानी जैसे: समुद्र का पानी जो 97% खारा होता है. 2% पानी जो ग्लेशियर और ध्रुवीय आइसकैंप के रुप में है. केवल 1% पानी ही हमारे लिए है, जिस पर पूरे विश्व की भारी जनसंख्या जीवन जीने के लिए निर्भर है
दिन प्रतिदिन होती जल की कमी इस समस्या को और भी गंभीर बनाती जा रही है और ये तो हम सब ही जानते है कि पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है
यही कारण है ‘जल ही जीवन है’ जैसे नारे हमें हर जगह देखने को मिल जाते हैं. वर्तमान समय में जल संकट काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. यदि हमने अभी से इस समस्या पर ध्यान नही दिया तो आगे चलकर यह और भयावह रुप ले लेगा, जो अंततः पृथ्वी पर जीवन के विनाश का कारण बन जायेगा
अतः हम सभी को जल को गंदा नहीं होने देना चाहिए और उपलब्ध जल को हर हाल में संरक्षित करना चाहिए. जल संरक्षण के सभी उपायों को अपनाकर हम अमृत रूपी जल को बचा सकते हैं. अंत में बस दो शब्द ही कहना चाहूंगा….
“जल की बर्बादी की मत करना भूल,
जल ही बनाता है पृथ्वी पर जीवन को अनुकूल”
Read More :
संक्षेप में
उम्मीद है कि आपको जल बचाओ पर भाषण (Save Water Speech in Hindi) अच्छा लगा होगा. अगर आपको भाषण अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा ताकि जल संरक्षण पर अच्छे से भाषण कैसे बोला जाता है जान सके. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !