क्या आप भी जानना चाहते हैं साइंस यानी विज्ञान क्या है – What is Science in Hindi और यह कितने प्रकार का होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है? तो इस पोस्ट से आपको काफी उपयोगी जानकारी मिलेगी
Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है MDS Blog में, आशा करते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित होंगे और अपना और अपनों का ख्याल रख रहे होंगे
दोस्तों कुछ नया सीखने के इस सिलसिले में आज हम आपके लिए एक ऐसा विषय लेकर आये हैं जो हमारे जीवन का आधार बन चुका है. जिसके बिना जीवन की कल्पना मुश्किल लगती है. यह एक ऐसा विषय है जो बेहद विस्तृत और रोचक है. आज हम बात करने जा रहे हैं विज्ञान यानी Science के बारे में तो चलिए जानते हैं साइंस या विज्ञान किसे कहते हैं?
विज्ञान क्या है – What is Science in Hindi
विज्ञान का अर्थ या मीनिंग → विज्ञान यानी ‘science‘ शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द scientia से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ है – जानना, इससे हम एक अर्थ यह निकाल सकते हैं कि किसी चीज़ के बारे में जानना या ज्ञान अर्जित करना ही विज्ञान है
यदि हिंदी के शब्द ‘विज्ञान’ पर गौर करें तो यह शब्द दो शब्दों विशेष और ज्ञान से मिलकर बना है जिससे इसका अर्थ निकलकर आता है विशेष ज्ञान, यानी सरल शब्दों में कहें तो किसी चीज़ के बारे में अर्जित विशेष ज्ञान को हम विज्ञान कहते हैं
विज्ञान की परिभाषा – Definition of science in Hindi
विज्ञान की अलग अलग परिभाषाएं दी जाती हैं जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं –
विज्ञान की परिभाषा → प्रकृति में उपस्थित वस्तुओं के व्यवस्थित एवं क्रमवद्ध अध्य्यन के द्वारा ज्ञान प्राप्त करने और उस ज्ञान के अनुसार वस्तु की प्रकृति व व्यवहार जैसे गुणों का पता लगाने को ही विज्ञान कहा जाता है
या
विज्ञान की परिभाषा → विज्ञान उस ज्ञान को कहा जा सकता है जो वैज्ञानिकों ने प्रयोगों द्वारा अर्जित किया है
या
विज्ञान की परिभाषा → किसी विषय विशेष के सम्बंध में क्रमबद्ध ज्ञान प्राप्त करना ही विज्ञान कहलाता है
या
विज्ञान की परिभाषा → किसी भी वस्तु या विषय का सुव्यवस्थित, सुसंगठित एवं क्रमबद्ध ज्ञान ही विज्ञान कहलाता है
विज्ञान के प्रकार – Types of science in Hindi
विज्ञान के अलग अलग प्रकार देखने को मिलते हैं जैसे प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान, व्यवहारिक विज्ञान आदि
- प्राकृतिक विज्ञान
- सामाजिक विज्ञान
- सामान्य विज्ञान
- व्यवहारिक विज्ञान
प्राकृतिक विज्ञान – वह विज्ञान जिसमें जीवन व जीवों के बारे मे तथा भौतिक पदार्थों के बारे में अध्य्यन किया जाता है उसे प्राकृतिक विज्ञान कहा जा सकता है. इसमें किसी पदार्थ का सम्मिलित रूप से अध्य्यन किया जाता है
सामाजिक विज्ञान – सामाजिक विज्ञान में लोगो के बारे में व समाज के बारे में अध्य्यन किया जाता है. साथ ही इसमें समाज मे रहने वाले लोगो के व्यवहार, उनके जीवन का विस्तृत रूप से अध्य्यन किया जाता है. साथ ही सामजिक विज्ञान में राज्य सरकार जैसे तत्वों के बारे में भी पढ़ा जाता है
सामान्य विज्ञान – इस भाग में सामान्य गणितीय समस्याओं एवं तार्किक समस्याओं को हल करने का अध्ययन की प्रक्रिया होती है
व्यवहारिक विज्ञान – विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा जो ज्ञान अर्जित होता है उसका प्रयोग करके नये-नये यंत्रों, मशीनों ,साधनों आदि का निर्माण करने आदि को व्यवहारिक विज्ञान में सम्मिलित करते है
विज्ञान की शाखाएं – Science branches in Hindi
विज्ञान को कई शाखाओं में बाँटा गया है जैसे भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान इत्यादि
- भौतिक विज्ञान
- जीव विज्ञान
- रसायन विज्ञान
भौतिक विज्ञान (Physics) – विज्ञान की जिस शाखा में पदार्थ के भौतिक गुणों के बारे में अध्य्यन किया जाता है वह भौतिक विज्ञान कहलाता है. भौतिक विज्ञान बहुत से विषयों पर कार्य किया जाता है. इसमें प्रकाश, यांत्रिकी, ऊष्मा,ध्वनि, बिजली, चुम्बकत्व आदि का अध्य्यन किया जाता है
जीव विज्ञान (Biology) – विज्ञान का वह प्रकार जिसमें जीवों के बारे मे अध्य्यन किया जाता है उसे जीव विज्ञान कहा जाता है. इसमें जीवों के शरीर उसकी बनावट, अंगो की जानकारी व कार्य, जीव की कार्य प्रणाली आदि का अध्य्यन किया जाता है
रसायन विज्ञान (Chemistry) – रासायनिक विज्ञान वह विज्ञान होती है जिसमें पदार्थो की सरंचना, पदार्थों के गुण ,अलग-अलग पदार्थों की आपस में तुलना आदि का अध्य्यन होता है. इसमें उन कणों, अणुओ, परमाणु आदि का अध्य्यन किया जाता है जिसमें कोई पदार्थ या यौगिक होता है
पदार्थों में क्या-क्या गुण है, उनकी अगर अन्य पदार्थ से क्रिया कराई जाती है तो इसका क्या परिणाम होगा इस सब का अध्य्यन रसायन विज्ञान में होता है
विज्ञान का महत्व – Importance of science in Hindi
विज्ञान का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है. हम अपने चारों ओर से विज्ञान से घिरे हुए हैं. यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है
आज विज्ञान हमारे जीवन के हर हिस्से में भूमिका निभा रहा है. हमारे जीवन को सरल औऱ सहज बनाने में विज्ञान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विज्ञान की प्रगति के साथ-साथ मानव जीवन की भी प्रगति होती आयी है
तुलना करने पर हमें ज्ञात होता है कि आज से 100 वर्ष पूर्व के मानव जीवन और आज के मानव जीवन मे जमीन आसमान का फर्क है और यह सब विज्ञान की सहायता से सम्भव हो पाया है. उस समय मानव जीवन अत्यंत कठिन हुआ करता था किंतु विज्ञान की प्रगति और निरंतर आविष्कारों ने हमारे जीवन को बेहद सरलता प्रदान की है
मनुष्य के सांस लेने, भोजन करने, यातायात, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विज्ञान का अहम योगदान है. विज्ञान की मदद से ही हम अपने दैनिक जीवन को आसानी से जी पाते हैं. सोचिए कि विज्ञान के बिना हमारा जीवन कैसा होता?
अगर बिजली नही होती तो क्या होता, अगर विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी मशीनें, दवाइयां, तकनीके न होती तो क्या होता? गाड़ियां और अन्य यातायात वाहन ना होते हो जीवन कितना दुर्लभ होता? इंटरनेट के बिना जीवन कैसा होगा?
वर्तमान समय में हम चारों ओर से विज्ञान से घिरे हुए हैं और इसके बिना जीवन बहुत ही कठिन और असम्भव प्रतीत होता है. विज्ञान ने मानव जीवन को निरंतर बेहतर बनाया है. आप समझ सकते हैं कि विज्ञान का मानव जीवन मे कितना महत्व है
विज्ञान के फायदे – Benefits of Science in Hindi
विज्ञान के हमारे लिए अनगिनत फायदे हैं. चलिये कुछ फायदों पर गौर करते हैं –
- सरल एवं आरामदायक जीवन
- स्वास्थ्य सुविधाएं
- बेहतर संचार सुविधाएं
- यातायात और परिवहन सुविधाएं
सरल एवं आरामदायक जीवन – विज्ञान की सहायता से निरंतर हो रहे आविष्कारों ने मानव के जीवन को आरामदायक एवं सरल बना दिया है. गाड़ियां, AC, इंटरनेट, बिजली आदि कुछ ऐसे आविष्कार हैं जिन्होंने मानव जीवन मे बहुत बड़ा बदलाव किया है
स्वास्थ्य सुविधाएं – विज्ञान का एक और बड़ा फायदा हुआ है स्वास्थ्य सुविधाओं में, विज्ञान की सहायता से कई असाध्य माने जाने वाले रोगों को आज सफलतापूर्वक ठीक किया जा पा रहा है
बेहतर संचार सुविधाएं – पुराने समय में किसी तक बात पहुंचाना बहुत मुश्किल होता था. लोग चिट्ठियां भेजते थे जिसमें बहुत समय लगता है. लेकिन आज विज्ञान के आविष्कारों जैसे फ़ोन आदि ने जन संचार को बेहद आसान बना दिया है. आज हम सेकंडों में ही दुनिया के किसी भी कोने में बैठे इंसान से बात कर सकते हैं
यातायात और परिवहन सुविधाएं – गाड़ियों और आदि आविष्कारों ने यातयात और परिवहन को बेहद आसान और तेज़ बना दिया है. यह सब विज्ञान की देन है
विज्ञान के और भी कई फायदे हैं और सभी का वर्णन करना सम्भव नहीं होगा. विज्ञान ने मानव को इतने उपहार दिए हैं जिनके वर्णन के लिए शब्द और समय दोनों कम पड़ेंगे
विज्ञान के नुकसान – Disadvantages of Science in Hindi
जैसा हम जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं और लगभग हर चीज़ के कुछ फायदे होते हैं तो साथ ही साथ कुछ नुकसान भी होते हैं. ऐसे ही विज्ञान के भी कुछ नुकसान देखने में आये हैं लेकिन उनमें से अधिकतर का कारण पूर्ण रूप से विज्ञान न होकर हमारी लापरवाही भी साबित होती है
- पर्यावरण को क्षति
- मानव जीवन को खतरा
- स्वास्थ्य समस्यांए
- वन्य जीवों को खतरा
पर्यावरण को क्षति – विज्ञान की प्रगति के साथ साथ इसके कई side effect भी देखने मे आये हैं और इनमें से सबसे घातक है पर्यावरण क्षति, जैसे जैसे विज्ञान ने प्रगति की है पर्यावरण स्तर भी गिरते जा रहे हैं. विज्ञान के कई आविष्कारों ने पर्यावरण को भारी नुकसान किया है
AC, गाड़ियों, रेफ्रिजरेटर आदि के आविष्कारों की Side effect के चलते ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन परत के क्षय होने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आई हैं
मानव जीवन को खतरा – विज्ञान में बनाने और मिटाने दोनों की क्षमता है. यदि वह हमारे जीवन को आसान बना सकता है तो वह हमारे जीवन को मिटा भी सकता है. ऐसे कई आविष्कार हैं जिन्होंने मानव जीवन को खतरे में डाला है जैसे परमाणु हथियार, अगर ये किसी गलत हाथों तक पहुंच जाएं तो सम्पूर्ण मानव जाति खतरे में होगी
स्वास्थ्य समस्यांए – विज्ञान के आविष्कारों ने जीवन को सरल तो बनाया है साथ ही साथ मनुष्य को आलसी भी बनाया है. साथ ही साथ कई ऐसे आविष्कार भी हैं जिन्होंने मानव स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. जैसे मोबाइल और TV जैसी devices के अत्यधिक प्रयोग से आंखों को क्षति पहुंचती है
वन्य जीवों को खतरा – विज्ञान के Side effects ने वन्य जीवों के जीवन को भी प्रभावित किया है. कई प्रजातियों के लुप्त होने का कारण भी विज्ञान को माना जाता है. जैसे 5G तकनीकी ने पक्षियों के जीवन को प्रभावित किया है
विज्ञान अपने आप मे खतरेमंद नहीं है. यह तभी खतरेमंद साबित होता है जब हम इसका सही ढंग से प्रयोग नहीं करते हैं. विज्ञान एक ऐसी ताकत है जो जीवनदायी होने के साथ साथ विनाशकारी भी साबित हो सकती है यदि इसका सही तरह से प्रयोग ना किया जाए या यदि यह गलत हाथों में पहुंच जाए
अतः हमे भी विज्ञान की ताकतों का सही इस्तेमाल करना चाहिए. यदि हम जिम्मेदारी से विज्ञान की ताकत को इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित ही हम सभी फायदे में रहेंगे
आज आपने सीखा
दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी विज्ञान किसे कहते हैं – What is Science in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं
जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे