Hindi Speech

छत्रपति शिवाजी महाराज पर भाषण

Shivaji Maharaj Speech in Hindi : क्या आप वीर छत्रपति शिवाजी महाराज पर भाषण बोलना चाहते हैं और इंटरनेट पर खोज रहे हैं एक शानदार भाषण, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं

इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि आप वीर छत्रपति शिवाजी महाराज पर किस प्रकार से आसान शब्दों में भाषण बोल सकते हैं. विद्यार्थी के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी है तो आइए जानते हैं

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज पर भाषण

Shivaji Maharaj Speech in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, समस्त गुरुजन और मेरे प्यारे साथियों.. आज मैं आप सभी के समक्ष छत्रपति वीर शिवाजी के बारे में कुछ शब्द व्यक्त करना चाहता हूं

“दुश्मनों के सम्मुख जिसने शीश नहीं झुकाया
इतिहास के पन्नों में छत्रपति वीर शिवाजी कहलाया”

छत्रपति शिवाजी को भारत के सबसे बहादुर शासकों में से एक माना जाता है. वह मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे. इनका जन्म 19 फरवरी वर्ष 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी दुर्ग में हुआ था

छत्रपति शिवाजी के पिताजी शाहजी भोंसले और माता जीजाबाई थीं. छत्रपति शिवाजी महाराज बचपन से ही बड़े ही वीर और बहादुर थे

वह युद्ध कला में इतने निपुण थे कि उन्होंने मात्र 16 वर्ष की आयु में ही पुणे के तोरण दुर्ग पर हमला कर विजय प्राप्त की थी

छत्रपति शिवाजी महाराज एकता और न्याय में विश्वास रखते थे. उन्होंने महाराष्ट्र की विभिन्न जातियों के संघर्ष को समाप्त कर उनको एकता के सूत्र में पिरोया था

वह धर्मनिरपेक्ष थे तथा अपनी बटालियन में कई मुस्लिम सैनिकों को नियुक्त करते थे. छत्रपति शिवाजी महाराज बुंलद हौंसले के मालिक थे वे एक मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी थे

वह पहले भारतीय शासक थे, जिन्होंने महाराष्ट्र के कोंकण पक्ष की रक्षा के लिए “नौसेना बल” की अवधारणा पेश की थी. भारतीय नौसेना का एक युद्धपोत छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर है

लंबी बीमारी के चलते 3 अप्रैल 1680 में वीर छत्रपति शिवाजी महाराज ने दम तोड़ दिया और उनके साम्राज्य को उनके बेटे संभाजी ने संभाल लिया

आज भी छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस 19 फरवरी को सम्पूर्ण भारत देश में विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है

आज हम सभी देशवासियों को वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के समृद्ध विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में उनके समान व्यक्तित्व निर्माण की कोशिश करनी चाहिए. ताकि देश एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में एक अलग पहचान बना सके

“शूरवीरों की है ये धरती
वीर शिवाजी पालनहार
बुराई जिससे डरकर भाग
ऐसी गूँजती थी उनकी हुंकार”

धन्यवाद! जय भवानी जय शिवाजी!

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म कब और कहां हुआ ?

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी वर्ष 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी दुर्ग में हुआ था

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कब हुआ ?

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को हुआ था

वीर शिवाजी की मृत्यु कब हुई ?

वीर शिवाजी की मृत्यु लंबी बीमारी के चलते 3 अप्रैल 1680 में हुई

Crate by – Webdunia

Read More :

संक्षेप में

उम्मीद है कि आपको छत्रपति शिवाजी महाराज पर भाषण – Shivaji Maharaj Speech in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको भाषण अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

2 Comments

  1. Aap jab shivaji likh rahe ho toh uske aage chhtrapati lagana na bhule aur maharaj
    Ye aacha nai hai

    1. Sahil yadav जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके द्वारा जो बारीकियां लेख में होनी चाहिए वह बताई गई है और MDS द्वारा भी इसे अपडेट कर दिया गया है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker