हेलो दोस्त कैसे हो आप? उम्मीद है आप अच्छे होंगे क्या आप महात्मा गांधी पर शॉर्ट निबंध – Short Essay on Mahatma Gandhi in Hindi खोज रहे हैं
तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. इस पोस्ट के माध्यम से आप Short Essay on Mahatma Gandhi in Hindi जान सकते हैं. तो आइए जानते हैं
महात्मा गांधी पर निबंध – Mahatma Gandhi Essay in Hindi

“दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल”
महात्मा गांधी भारत के एक महान स्वतन्त्रता सेनानी थे. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था
गांधी जी के पिता का नाम श्री करमचन्द गांधी था एवं माता का नाम पुतलीबाई था. गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था
उन्हें सब प्रेम से बापू कहकर बुलाते थे. वे हमारे देश के राष्ट्रपिता माने जाते हैं. गांधी जी की प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में ही हुई. मात्र 13 वर्ष की आयु में उनका विवाह कस्तूरबा से कर दिया गया
वकालत की पढ़ाई हेतु गांधी जी इंग्लैंड गए थे. गांधीजी 1891 में पुनः भारत लौटे, उस समय देश मे अंग्रेजों का शासन था
गांधी जी भी स्वतन्त्रता संग्राम में कूद पड़े. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग आंदोलन 1920 में, सविनय अवज्ञा आंदोलन और दांडी मार्च 1930 में तथा भारत छोड़ो आंदोलन सन 1942 में किया
गांधी जी के नेतृत्व और देशवासियों की दृढ़ इच्छा के फलस्वरूप आखिरकार 15 अगस्त 1947 को भारत देश को आजादी मिल ही गई. गांधी जी हमेशा सत्य और अहिंसा की राह पर ही चलते थे
इसी राह पर चलते हुए ही उन्होंने अंग्रेजों को देश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. गांधी जी सदा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करते थे. वह खाड़ी के वस्त्र पहनते थे और चरखा भी कातते थे
महात्मा गांधी स्वदेशी सामान खरीदने पर ही जोर देते थे. ऐसे महान व्यक्तित्व के स्वामी महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला भवन में नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई
उनकी मृत्यु से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई. वर्ष 2007 से विश्वभर में उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज भी युवाओं को महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जाती है
“सत्य की राह पर चलकर देश को आजाद कराया,
अहिंसा का पुजारी था वो महात्मा गांधी कहलाया”
Read More –
संक्षेप में
मुझे उम्मीद है कि आपको यह महात्मा गांधी पर निबंध – Short Essay on Mahatma Gandhi in Hindi जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
अगर आप इसी तरह की जानकारियों को जानने के इच्छुक है तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. दोस्त यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !