क्या आप पर्यावरण बचाओ पर नारे (Save Environment Slogans in Hindi) की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ गए हैं. इस पोस्ट में मैंने आपको विश्व पर्यावरण दिवस के लिए नारे बताये है. तो आइए जानते हैं
पर्यावरण बचाओ पर नारे – Slogans on Save Environment in Hindi

“पर्यावरण को बचाना हैं
यह संदेश जन-जन तक पहुँचाना हैं”
“पेड़-पौधो से ही तो हरियाली हैं
इनके होने से पर्यावरण की बात ही निराली हैं”
“प्रकृति ही हैं जीवन का एकमात्र आधार
इसे बचाकर इस पर करो उपकार”
“धरती को स्वर्ग सा सुंदर बनाएंगे
घर-घर हम पेड़-पौधे लगाएंगे”
“वृक्ष हैं पर्यावरण के आभूषण
ये करते हैं दूर प्रदूषण”
“साँस लेने में होगा कष्ट
यदि करोगे पेड़-पौधे नष्ट”
“ग्लोबल वार्मिंग की समस्या हैं भयंकर
धरती को बचाने का एकमात्र आधार है पर्यावरण संरक्षण”
“प्रकृति की सुंदरता और खुशहाली
न करो इसे मैली और काली”
“स्वच्छ वायु और स्वच्छ जल का विकल्प
स्वस्थ कल के लिये पर्यावरण रक्षा का करो संकल्प”
“पर्यावरण हैं प्रकृति का वरदान
हर कदम पर करो इसका सम्मान”
Read This :-
पर्यावरण बचाओ पर नारे (Save Environment Slogans in Hindi) का यह कलेक्शन आपको कैसा लगा ? इनको पढ़कर यदि आपके मन में कोई नया स्लोगन आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना