Social Media in Hindi : दोस्तों हम सभी सोशल मीडिया का उपयोग दिन प्रतिदिन करते रहते हैं. चाहे फेसबुक हो, चाहे ट्विटर हो, चाहे यूट्यूब हो यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है
क्या आप भी जानना चाहते हैं सोशल मीडिया क्या है (Social Media Kya Hai) तथा इसके क्या फायदे और नुकसान है. तो आपके लिए यह पोस्ट एकदम सही है
नमस्कार MDS BLOG में आपका हार्दिक स्वागत है तो आइए जानते हैं सोशल मीडिया क्या होता है?
सोशल मीडिया क्या है – What is Social media in Hindi
दोस्तों आप सभी किसी न किसी प्रकार से Social Media का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में जरूर करते होंगे. Social media को समझने की कोशिश करे तो हम कह सकते हैं कि Social media, Virtual तरीके से लोगों और समाज से जुड़ना और Connection बनाने का साधन होता है
जिस प्रकार आप समाज मे नए-नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें जानते हैं, उसी प्रकार Social media द्वारा आप Internet से Virtual World में नए नए लोगों से मिल सकते हैं, नए दोस्त बना सकते हैं और उनसे बाते कर सकते हैं
Social Media लगातार लोकप्रिय होता जा रहा. आय दिन इसे इस्तेमाल करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. आय दिन नए नए Social media Platforms आते जा रहे हैं और बेहद लोकप्रिय होते जा रहे है
Social media की मदद से आप Photos, Videos आदि मीडिया दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों तक शेयर कर सकते हैं
Social Media Platforms क्या होते हैं
दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐसे Apps और Websites होते हैं जिनके द्वारा आप नए नए लोगों से जुड़ सकते हैं और Internet द्वारा Virtual World में अपना network बना सकते हैं
हम सभी किसी ना किसी प्रकार का Social Media Platform का इस्तेमाल करते हैं जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि
इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन Platforms पर अपनी एक ID बनानी होती है. जिससे लोग आपको जानते पहचानते हैं. इनके जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में रखने वाले लोगों से दोस्ती कर सकते हैं जो इसका एक बहुत अच्छा फायदा है
सोशल मीडिया के प्रकार – Types of Social media in Hindi
दोस्तों आइए जानते हैं सोशल मीडिया कितने प्रकार की होती है. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं Social Media को हम मुख्य रूप से दो भागों में बांट सकते हैं
- Internal Social Media
- External Social Media
Internal Social Media (ISN)
Internal Social Media (ISN) एक प्रकार की Private और Closed Community या समूह होता है. जिसमें लोगो की मात्रा कम होती है. इस प्रकार के Networks से जुड़ने के लिए आपको Invitation की जरूरत पड़ती है
इस प्रकार के Networks में केवल एक ही प्रकार की Community के लोग जुड़े होते है. इनके उदाहरण Education Group, Collage Group आदि होते हैं. ये सभी Public न होकर Private होते हैं
External Social Media (ESN)
External Social Media (ESN) इस प्रकार की Community होती है जो Public और Open to all होती है. यहाँ कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. इस तरह ये अधिक Traffic यानी अधिक लोगों के लिए होता है
अधिक Traffic होने के कारण यह अपनी तरफ Advertisers को आकर्षित करता है. इसके उदाहरण के तौर पर Facebook, Instagram, Twitter आदि Social media platforms देखे जा सकते हैं
इनपे आप अपनी ID बनाकर अलग अलग लोगों से जुड़ सकते हैं, उनसे दोस्ती कर सकते हैं और Pictures, Videos आदि media शेयर कर सकते हैं जो इसे बेहद मनोरंजक और लोकप्रिय बनाता है
Social Media किन किन चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
मुख्य रूप से यूँ तो Social media का इस्तेमाल लोगो से जुड़ने आदि के लिए किया जाता है किंतु इसका इस्तेमाल यही तक सीमित नही है
Social media का इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में अलग अलग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. Social Media एक बहुत शक्तिशाली Tool है जिसके अनेक इस्तेमाल और फायदे हैं. आइये इनमे से कुछ पर नज़र डालते हैं
सूचना का प्रचार एवं प्रसार
Social media एक ऐसा platform है जहां बहुत से लोग जुड़े होते हैं. इसी वजह से Social media के जरिये लोगों तक कोई भी सूचना आसानी से और बहुत जल्दी पहुंचाई जानी सम्भव होती है
Promotions और Advertisement
Social Media का इस्तेमाल Products, सेवाओं आदि को Promote और Adverstise करने के लिए भी किया जा सकता है. इसके जरिये आप उन लोगों तक पहुँच सकते हैं जिन्हें आपकी या आपके Products और services की आवश्यकता होती है. साथ ही वे लोग भी आप तक पंहुच सकते हैं
Talent और Skill Sharing Platform
सोशल मीडिया पर लोगों की संख्या बहुत अधिक होती है. ऐसे में आप इसका इस्तेमाल अपने Talent और skills को शेयर कर प्रसिद्धि पाने के लिए सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते है
Emergency
Social media का इस्तेमाल आपातकाल में भी किया जा सकता है. इसके जरिए जरूरतमंद लोगों तक तेज़ी से मदद भेजी जा सकती है. Medical Emergencies में भी Social media की सहायता से जरूरतमंदों तक मदद भेजी जा सकती है
सोशल मीडिया के फायदे – Benefits of Social media in Hindi
Social Media के आगमन से कई सारे फायदे देखने मे आये हैं. लोगों से जुड़ना आसान हो गया है इसके और भी कई फायदे हैं आइये उन पर नज़र डालते हैं –
- Social Media के जरिये सूचनाओं का प्रचार प्रसार आसानी से किया जा सकता है.
- Social Media के जरिये दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे व्यक्ति से बात चीत की जा सकती है.
- Social media सभी को अपने Talent को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतरीन Platform मुहैया कराता है.
- Social Media का प्रयोग अपने Prodcts और Services आदि को Promote और Advertise करने के लिए एक बेहद अच्छा Platform साबित होता है.
- Social Media का इस्तेमाल लोग अहम मुद्दों पर आवाज़ उठाने के लिए कर सकते है.
- Social media जन-जागरूकता फैलाने के लिए उत्तम साबित होता है.
- Social Media का इस्तेमाल अपना Social Network बनाने और बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
- Social media का इस्तेमाल नई चीज़ें सीखने के लिए किया जा सकता है.
- Social Media का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भी किया जा सकता है.
सोशल मीडिया के नुकसान – Disadvantages of Social media in Hindi
Social Media एक ऐसी शक्ति है जिसका इस्तेमाल सही और गलत दोनों तरीको से किया जा सकता है. सोशल मीडिया के अनेक फायदे होने के साथ साथ उसके कुछ नुकसान भी सामने आते हैं जैसे –
- Social Media से Privacy को खतरा होता है. Hackers के जरिए आपका Account Hack किया जा सकता है जिससे आपका Private Data leak हो सकता है
- Social Media का इस्तेमाल झूठी खबरें और सूचना आदि फैलाने के लिए भी किया जा सकता है.
- कई बार Social Media पर आपत्तिजनक चीज़ें भी शेयर की जाती हैं जो हानिकारक साबित होती हैं.
- Social Media का इस्तेमाल गलत प्रकार की चीज़ों को promote करने के लिए भी किया जा सकता है.
- Social Media addictive होता है यानी आपको इसकी लत लग सकती है.
- Social Media पर Trolling भी की जाती है जो कई लोगों में मानसिक तनाव जैसी समस्याओं का कारण बनता है.
- Social media का इस्तेमाल करते समय आप अधिक समय तक Phone, Computers आदि Gadgets का इस्तेमाल करते हैं जो आपकी सेहत को हानि पहुचाता है.
- Social media आपको वास्तविकता से दूर भी ले जाता है.
- Social media के जरिये Blackmailing, Spams, Frauds आदि जैसे मामले भी देखने को मिलते हैं.
आज आपने जाना
दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी सोशल मीडिया क्या है – What is Social media in Hindi तथा सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं
जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे