क्या आप जानना चाहते हैं सौर सेल क्या है – What is solar cell in Hindi तथा सोलर पैनल क्या है? तो आपने एक सही पोस्ट को चुना है. इस पोस्ट में आपको सौर सेल की परिभाषा तथा सोलर पैनल के बारे में जानकारी दी गई है
यह पोस्ट खासकर दसवीं के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है जोकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी प्रश्न है. तो आइए जानते हैं सौर सेल किसे कहते हैं तथा इसके उपयोग क्या क्या है?
सौर सेल क्या है – What is Solar Cell in Hindi
सौर सेल एक ऐसी युक्ति है जो सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में बदल सकती है. दोस्तों आज से लगभग 100 वर्ष पहले यह खोज हो चुकी थी कि सेलेनियम की किसी पतली परत को प्रकाश में रखने पर विद्युत उत्पन्न हो सकती है
तथा यह ज्ञात था कि सेलेनियम के किसी टुकड़े पर आपतित सौर ऊर्जा का केवल 0.6% भाग ही विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो पाता है. इस प्रकार से सौर सेल की दक्षता बहुत कम थी. इसलिए विद्युत उत्पादन के लिए इस परिघटना का उपयोग करने में कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया था
सबसे पहला सौर सेल सन 1954 में बनाया गया था. यह सौर सेल लगभग 1% सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकता था. इस सौर सेल की दक्षता भी बहुत कम थी. अंतरिक्ष कार्यक्रमों द्वारा उत्पन्न बढ़ती हुई मांग के कारण अधिक से अधिक दक्षता वाले सौर सेलों को विकसित करने की दर तेजी से बढ़ी है
सौर सेलों को बनाने के लिए अर्धचालकों के उपयोग से सौर सेलों की दक्षता बहुत अधिक बढ़ गई है. सिलिकन, गैलियम, जर्मेनियम जैसे अर्धचालकों से बने हुए सौर सेलों की दक्षता 10% से 18% तक होती है अर्थात यह 10% से 18% सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर सकते हैं. इसलिए सेलेनियम से बने आधुनिक सौर सेल की दक्षता लगभग 26% तक होती है
सोलर पैनल क्या है – What is Solar Panel in Hindi
कृत्रिम उपग्रह, जलपंप, रेडियो तथा टेलीविजन इत्यादि विभिन्न प्रकार के यंत्रों को चलाने के लिए बहुत अधिक विद्युत ऊर्जा की आवश्यकता होती है क्योंकि कोई भी एक सौर सेल इतनी अधिक विद्युत ऊर्जा प्रदान नहीं कर सकता अर्थात कई सौर सेलों को एक साथ निश्चित क्रम में जोड़ते हैं तो सौर सेलों के इस समूह को सौर पैनल या सोलर पैनल कहते हैं
सौर सेल के लाभ या उपयोग
सौर सेलों का प्रयोग दुर्गम तथा दूरस्थ स्थान में विद्युत ऊर्जा उपलब्ध करने में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हुआ है. इसका उपयोग निम्नलिखित जगहों पर किया जाता है
- सौर सेलों का प्रयोग कृत्रिम उपग्रहों तथा अंतरिक्ष यान में विद्युत उत्पन्न करने के लिए किया जाता है. वास्तव में सभी कृतिम उपग्रह तथा अंतरिक्ष यान मुक्त सौर पैनलों के द्वारा उत्पन्न विद्युत ऊर्जा पर ही निर्भर रहते हैं.
- भारत में सौर सेलों का प्रयोग सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था में, सिंचाई के लिए, जलपंप को चलाने के लिए तथा वीडियो एवं टेलीविजन सेटों को चलाने के लिए किया जाता है.
- सौर सेलों का प्रयोग समुद्र में स्थित द्वीप स्तंभों में तथा तट से दूर निर्मित खनिज तेल के कुएं खोदने वाले संयंत्रों को विद्युत शक्ति प्रदान करने में किया जाता है.
- आजकल सौर सेलों का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों तथा केलकुलेटर को चलाने में भी किया जाता है.
- ट्रैफिक लाइट को कंट्रोल करने तथा विभिन्न प्रकार के खिलौनों में भी सौर सेलों का प्रयोग किया जाता है.
- सूर्य से प्राप्त ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए लालटेन में भी सौर सेलों का प्रयोग किया जाता है.
दोस्तों कुल मिलाकर देखा जाए तो सौर सेलों का प्रयोग विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जाता है. आधुनिक युग में इसका प्रयोग घरों में बिजली, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल कार तथा अंतरिक्ष संशोधन में सबसे अधिक किया जा रहा है तथा आने वाले समय में यह काफी उपयोगी साबित होने वाला है
सौर सेल से नुकसान
- सौर सेलों के उत्पादन में काफी अधिक खर्चा होता है.
- सौर सेल केवल सूर्य के प्रकाश से ही चार्ज हो सकता है यदि बारिश और बादल हो तो यह चार्ज नहीं होगा.
- सौर सेल में ऊर्जा सिंचित करने के लिए संचायक बैटरी की आवश्यकता होती है.
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको सोलर पैनल क्या है – What is Solar Panel in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा
Read More Helpful Topics –
- श्वसन और दहन में अंतर
- खनिज और अयस्क में अंतर
- रक्त और लसीका में अंतर
- धातु और अधातु में अंतर
- धमनी और शिरा में अंतर
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
thanks ji