Speech on labour day in hindi : दोस्तों नमस्कार क्या आप मजदूर दिवस पर भाषण खोज रहे हैं तो दोस्त आपके लिए यह पोस्ट एकदम सही है
इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा 1 मई पर भाषण कैसे आप बोल सकते हैं. श्रम दिवस, श्रमिक दिवस, मई दिवस और मजदूर दिवस एक ही चीज है इसमें कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है. तो आइए जानते हैं श्रमिक दिवस पर भाषण
मजदूर दिवस पर भाषण – Speech on Labour Day in Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी टीचर्स और मेरे साथियों… आप सभी को मेरा नमस्कार! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज हम सब अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस मना रहे हैं. इसी अवसर पर मैं आप सब के समक्ष कुछ शब्द व्यक्त करना चाहता हूं
“श्रमिक दिवस मनाने का बस यही फरमान,
मजदूरों को पूरा हक मिले, और मिले सम्मान”
हर साल 1 मई को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाया जाता है. इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस और मई दिवस भी कहा जाता है इसकी शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका से हुई थी. जहां उस दिन मजदूरों के अधिकारों को लेकर भीषण प्रदर्शन हुए थे
किसी भी देश के श्रमिकों की मेहनत उनके देश के तरक्की को सीधे तौर से प्रभावित करती है. इसलिए यह काफी आवश्यक है कि उनके अधिकारों की रक्षा हो और उन्हें भी समाज में बराबर का सम्मान मिले. अतः मजदूर दिवस दुनिया भर में श्रमिकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है
1886 से ठीक पाँच वर्षों के बाद सन 1891 में पहली बार 1 मई को औपचारिक रूप से प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया जाने की घोषणा की गई थी. श्रमिक दिवस का अर्थ श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक उपलब्धियों को सम्मान देना है
विश्व के लगभग 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित है. यह दिवस आदर्श रूप से देश की समृद्धि, शक्ति और कल्याण को सुनिश्चित करने वाले श्रमिकों की भक्ति और योगदान के प्रति वार्षिक और राष्ट्रीय स्वीकृति का गठन करता है
मजदूर या श्रम दिवस निश्चित रूप से मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करता है लेकिन कर्मचारियों के द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए प्रबंधन को धमकी देने के हथियार के रूप में इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए तभी तो श्रम दिवस मनाने का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा
श्रमिक दिवस सभी श्रमिकों को उनके काम के प्रति सम्मान का एहसास कराने का दिन है. इसीलिए हम सभी को श्रमिकों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए
धन्यवाद!
Read More –
संक्षेप में
उम्मीद है कि आपको मजदूर दिवस पर भाषण – Speech on Labour Day in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको भाषण अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा ताकि मजदूर दिवस पर अच्छे से भाषण कैसे बोला जाता है जान सके. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !