हेलो दोस्त कैसे हो आप? उम्मीद है आप अच्छे होंगे क्या आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं
तो सबसे पहले जानिए सफलता क्या है या सफलता का अर्थ – Success Meaning in Hindi क्या है? तो आज मैं आपको सफलता का अर्थ अपने शब्दों में बताऊंगा. तो आइए जानते हैं
सफलता का अर्थ – Success Meaning in Hindi

यार दोस्त सफलता सिर्फ एक संयोग नहीं है. यह हमारे नजरिये का नतीजा है. अपना जनरिया हम खुद चुन सकते हैं इसलिए मेरी दृष्टि से सफलता का चुनाव करने पर निर्भर है, न कि तुक्के पर
आज के युग में अधिकतर नासमझ लोग अचानक किसी लौटरी लगने के इन्तजार में अपना कीमती वक्त बर्बाद करते रहते हैं. पर क्या उससे कामयाबी मिल सकती है?
दोस्त कुछ लोगों के लिए सफलता का मतलब सिर्फ पैसा या दौलत कमाना है, कुछ लोगों के लिए नाम कमाना तो कुछ के लिए अच्छी सेहत, अच्छा परिवार, खुशी-सन्तोष और दिलों-दिमाग का चैन तो क्या ये सब चीजें सफलता हैं
सफलता प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग मायने रखती है. मेरी दृष्टि से तो किसी मूल्यवान लक्ष्य की लगातार प्राप्ति ही सफलता है
Success is a journey not a destination
लगातार का मतलब है कि सफलता एक लम्बा सफर है मंजिल नहीं है यार, कि जिसे पाकर हम रूक जायें एक लक्ष्य प्राप्त होने के पश्चात् हमारी नजर दूसरे पर तथा दूसरा प्राप्त होने के पश्चात् तीसरे पर होनी चाहिए तभी सफलता का मजा है
हर व्यक्ति सफलता हासिल करना चाहता है. लेकिन सफल होने के लिए कष्ट या पीड़ा उठाने के लिए तैयार नहीं रहता है. जबकि सफलता व असफलता एक ही सिक्के के दो भाग हैं
हर सफलता की कहानी के पीछे एक असफलता की कहानी भी छुपी होती है. असफलता ही सफलता को रास्ता दिखाती है
अगर हम इतिहास पढ़ेंगे तो पायेंगे कि सभी सफल व्यक्ति असफल भी हुए हैं. दुनिया के हर सफल व्यक्ति को गौर से देखा जाता है लेकिन सफल होने से पहले वह भी असफल हुआ है. सफलता की कुछ रुकावटें –
- अहंकार
- लक्ष्य का न होना
- जिन्दगी में बदलाव
- लापरवाही या टालमटोल
- दिशा हीनता
- आत्मविश्वास की कमी
- आलस
- प्रशिक्षण की कमी रुकावटों से उबरना
दोस्त मैं आपको बताना चाहता हूं यार जिन लोगों ने असफलता का सामना किया है वे उन लोगों की अपेक्षा अधिक आत्मविश्वास से भरे होते हैं जिन्होंने मुसीबत का सामना किया है
हर व्यक्ति की अपनी परेशानियाँ होती हैं. इसलिए कभी-कभी हमारा हौंसला भी टूटने लगता है. अधिकतर लोग निराश हो जाते हैं लेकिन जिन्होंने सफलता की मंजिल प्राप्त करनी है वे कभी भी मायूस नहीं होते हैं
रुकावटों से उबरने का हल एक ही है – हिम्मत न हारना
सच्ची सफलता इस अहसास से मापी जाती है कि आप जानते हैं कि आपने सही काम हसी ढंग से पूरा किया है और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है
सफलता इस बात से नहीं मापी जाती कि जिन्दगी में हम कितनी ऊँचाई तक पहुँचते हैं, बल्कि इस बात से तय होती है कि हम गिर कर कितनी बार उठते हैं
“गिरकर बार-बार उठने की सामर्थ्य ही सफलता का रास्ता बनाती है”
संक्षेप में
मुझे उम्मीद है दोस्त आपको सफलता का सही मायने में अर्थ समझ आ गया होगा. हमारे जीवन में सफलता क्या है – What is Success in Hindi, सफल होने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है
तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी सफलता का अर्थ – Success Meaning in Hindi समझ आए और वह जीवन में एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !