Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi : माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने के लिए एक पहल स्वच्छ भारत अभियान है. संपूर्ण भारत में यह अभियान दिन प्रतिदिन सफल हो रहा है इसी खुशी में आपके लिए मैंने ये पोस्ट लिखी है
नमस्कार MDS BLOG में आपका हार्दिक स्वागत है. क्या आप स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध लिखना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं
आज की इस पोस्ट में मैंने आपको स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध बताएं जोकि 500 और 800 शब्दों में है और ये भी बताया है कि स्वच्छ भारत अभियान पर 10 वाक्य कैसे लिखें. विद्यार्थियों के लिए यह निबंध काफी उपयोगी है. आइए जानते हैं
अभियान का नाम | स्वच्छ भारत अभियान |
शुरुआत हुई | 2 अक्टूबर 2014 |
शुरुआत की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
उद्देश्य | भारत को स्वच्छ बनाना |
प्रतीक चिह्न | गांधीजी का चश्मा |
वेबसाइट | swachhbharat.mygov.in |
स्वच्छ भारत अभियान पर 10 लाइन
- स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है
- स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य देश को स्वच्छ बनाना है
- स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी
- स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत नई दिल्ली के राजघाट से हुई थी
- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत देश के हर गांव व शहर में सड़कों से लेकर शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है
- महात्मा गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत देखने का था. उन्ही से प्रेरणा लेकर इसे शुरू किया गया है
- स्वच्छ भारत अभियान का प्रतीक चिन्ह गांधी जी का चश्मा है
- गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई इसीलिए 2 अक्टूबर का दिन देश के लिए और भी खास बन जाता है
- स्वच्छता मानव जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है यह अभियान स्वच्छता के महत्व को बताता है
- हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा तभी यह अभियान सफल होगा
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 500 शब्दों में

“कहता स्वच्छ भारत अभियान,
रखें हरदम स्वच्छता का ध्यान”
प्रस्तावना
स्वच्छता हमेशा से ही मानव जीवन का अभिन्न अंग रही है. साफ-सफाई के साथ रहना सभी को अच्छा लगता है. एक स्वस्थ मानव जीवन हेतु जितना जरूरी शरीर और घर का स्वच्छ होना है उतना ही जरूरी घर के आस-पास के वातावरण का भी स्वच्छ होना भी है
इसी को ध्यान में रखते हुए देश में सबसे बड़ा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश भारत की सरकार द्वारा चलाया जा रहा साफ-सफाई से जुड़ा एक महा-अभियान है
अभियान का आगाज
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा महात्मा गाँधी जी की 145वीं जन्मतिथि पर की गई. गांधीजी ने हमेशा से ही एक स्वच्छ भारत का सपना देखा था. उनके इसी सपने को साकार करने हेतु इस अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं
सरकार द्वारा देश की जनता से भी इस अभियान के साथ जुड़कर इसमें अपना पूरा योगदान देने हेतु अपील की जा रही है. ताकि हमारा भारत जल्द ही एक स्वच्छ और साफ सुथरा भारत बन सके
अभियान का उद्देश्य
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत के हर एक गांव और हर एक शहर को स्वच्छ बनाना है. इसके अंतर्गत देश के हर गांव और शहर में सड़कों से लेकर शौचालयों तक का निर्माण किया जा रहा है. देश के बुनियादी ढांचे को बदलना इस स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य निर्धारित किया गया है
स्वच्छ भारत अभियान की आवश्यकता
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भारत के हर एक शहर, गांव, सड़क और गलियों को साफ-सुथरा बनाया जाएगा. इससे हमारा वातावरण शुद्ध होगा. वातावरण शुद्ध होने से बीमारियां कम फैलेंगी और लोग बीमार कम पड़ेंगे
इससे देश का आर्थिक विकास तेजी के साथ होगा. इस अभियान से हमारा देश भारत साफ सुथरा बनेगा और देश में खुशहाली आएगी और लोग खुश रहेंगे
स्वच्छ भारत अभियान का प्रभाव
स्वच्छ भारत अभियान के दौरान बड़े ही जोरों शोरों से साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया. इस अभियान के साथ बड़ी-बड़ी हस्तियों को जोड़ा गया, आम जनता को जोड़ा गया
कहीं भी गंदगी होने की खबर मिलती तो तुरंत कर्मचारी भेजकर वहाँ की सफाई करवाई जाती. इस प्रकार इस अभियान के देश और देशवासियों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है
उपसंहार
स्वच्छ भारत मिशन अथवा अभियान से भारतीय जनता में साफ सफाई और स्वास्थ्यपूर्ण आदतों के प्रति जागरूकता फैली है. इससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आया है
इस अभियान का जनता पर इतना असर हुआ कि देश का हर व्यक्ति इसमें भाग लेने लगा, जिससे देश पहले की तुलना में अधिक साफ होने लगा
यदि हम भारतीय नागरिक ऐसे ही प्रयत्न करते रहे तो एक स्वच्छ भारत का सपना जो हमने देखा है, वह अवश्य ही साकार होगा
“स्वच्छ भारत अभियान का, ये सपना तभी सच हो पाएगा
हर एक मनुष्य जाग्रत होकर जब, स्वच्छता को जीवन का लक्ष्य बनाएगा”
Read More :
स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध 800 शब्दों में

“हर नागरिक का हो ये सपना,
स्वच्छ हो सम्पूर्ण भारत अपना”
प्रस्तावना
स्वच्छता का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व है. स्वच्छता हमारे घर अथवा गली-मौहल्लों के लिए तो जरूरी होती ही है साथ ही सम्पूर्ण देश हेतु भी आवश्यक होती है
यदि हमारे घर आँगन की तरह पूरा देश भी स्वच्छ रहे तो भारत स्वर्ग समान बन जाएगा
इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान आरम्भ किया गया है. यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत
इस अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2014 को हुई. स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है
माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा प्रत्येक देशवासी से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की गई है
इस प्रकार से साफ-सफाई के संदर्भ में देश के सबसे बड़े अभियान को जन आंदोलन बनाकर इसकी शुरुआत की गई है. यह अभियान हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में प्रारम्भ किया गया है
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक गली-मौहल्ले-गाँव से लेकर प्रत्येक शहर तक पक्की सड़कों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना, साफ-सफाई, कूड़े का उचित निस्तारण और देश के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करना है
लोगों की मानसिकता को बदलकर उन्हें उचित स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक करना, घरों तक पाइपलाइन के द्वारा स्वच्छ पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करना आदि इस अभियान के उद्देश्य हैं
आखिर इस अभियान की जरूरत क्यूँ ?
यह अभियान सभी भारतवासियों के लिए बेहद जरूरी है. इसके तहत भारत के हर घर में शौचालय होने से लोगों में खुले में शौच की प्रवृति खत्म हो रही है, जिससे खुले में शौच से होने वाली हानियों से भी बचा जा सकेगा और स्वच्छता भी बनी रहेगी
नगर निगम के कचरे का पुनर्चक्रण और दोबारा इस्तेमाल, सुरक्षित निस्तारण, वैज्ञानिक तरीके से मल प्रबंधन का होना भी स्वच्छता और हरियाली हेतु अति आवश्यक है
गंदगी जानलेवा है. यह कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनती है. अतः लोगों में खुद के स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक रवैया और साफ-सफाई की प्रक्रियाओं का पालन करना उन्हीं के लिए हितकर होगा
“स्वच्छता ही सेवा है,
गन्दगी जानलेवा है”
स्वच्छ भारत अभियान का क्रियान्वयन
इस अभियान के जितने उद्देश्य निर्धारित किए गए थे उन सभी का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. सरकारी आँकड़ो की बात करें तो इस अभियान के तहत अब तक लगभग 10,19,64,757 घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है, 6,03,055 गाँव ओपन डिफेकेशन फ्री हो चुके हैं, 706 जिले इसकी श्रेणी में आ चुके है
36 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश मिलकर, इस मुहिम को सफल बना रहे हैं. इस अभियान का प्रतीक चिह्न ‘गांधीजी का चश्मा’ है. इसे भारत सरकार मंत्रालय के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सौंपा गया है
प्रधानमंत्री जी की अपील को पूरे देश ने सहमति प्रदान की और यह अभियान राष्ट्रव्यापि आंदोलन बन कर उभरा. बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटिज़ ने इस अभियान में सहयोग किया. सफाई आंदोलन के तहत सभी पीएम के साथ सड़कों पर उतरे
उपसंहार
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ. किंतु अब उनका यह सपना प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में हम सब मिलकर पूरा करेंगे
एक सच्चा नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम ना तो गंदगी फैलाएं और न ही फैलाने दें. देश को अपने घर की तरह चमकाएं ताकि हम सभी गर्व से कह सकें कि हम सभी भारत देश में निवास करते हैं
“बापू के सपने को करना है साकार,
स्वच्छता से भारत को देना है आकार”
FAQ’s on Swachh Bharat Abhiyan Nibandh
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कब और किसने की ?
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य क्या है ?
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत के हर गांव व शहर को स्वच्छ बनाना है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है
Read More :
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!