नमस्कार दोस्तों क्या आप शिक्षक दिवस पर निबंध (Essay on teachers day in Hindi) जानना चाहते हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी. इस पोस्ट में आप को शिक्षक दिवस पर निबंध कैसे लिखें तथा शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका महत्व बताया गया है
दोस्तों जिस प्रकार जीवित रहने के लिए वायु की आवश्यकता होती है उसी प्रकार एक छात्र को सफल बनने के लिए एक आदर्श शिक्षक की आवश्यकता होती है इसका किरदार बेहद खास होता है. हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका किसी गाने के बैकग्राउंड म्यूजिक जैसी होती है अतः एक शिक्षक ही हमें अपनी काबिलियत पहचानने की क्षमता देता है. आइए शिक्षक दिवस पर निबंध जानते हैं
शिक्षक दिवस पर निबंध – Essay on teachers day in Hindi
प्रस्तावना
संपूर्ण भारत वर्ष में शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है. शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों को सजाया तथा स्कूलों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है
शिक्षक और छात्र पूरे हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस मनाते हैं. शिक्षक दिवस एक ऐसा दिन है जो कि स्कूलों की प्रतिदिन की गतिविधियों से अवकाश प्रदान करता है इसीलिए छात्रों के लिए शिक्षक दिवस एक विशेष दिन है
शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है
5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे. उन्होंने वर्ष 1952 से 1962 तक राष्ट्र की सेवा की और उन्होंने 1962 से 1967 तक देश के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षकों के लिए बहुत सम्मान रखा. राजनीति में आने से पहले उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय सहित अन्य विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रों को शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया
उनके काम के लिए उनकी सराहना की गई और उन्हें अपने छात्रों से बेहद प्यार था. उनका मानना था कि यह युवाओं को आकार देने वाले शिक्षक हैं जो बदले में राष्ट्र का भविष्य बनाते हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपना काम पूरी लगन से किया और अपने छात्रों को अच्छे संस्कार दिए
जब वे हमारे देश के राष्ट्रपति बने तो उनके छात्रों ने प्रत्येक वर्ष उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा व्यक्त की डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा यदि उनके छात्र 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाए तो उन्हें बेहद खुशी होगी. इस प्रकार, उनके जन्मदिन को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है
शिक्षक दिवस का महत्व
शिक्षक दिवस का विशेष महत्व है. शिक्षक दिवस छात्रों के द्वारा उन शिक्षकों को सम्मानित करने का एक ऐसा दिन है जो कि पूरे साल कड़ी मेहनत करते हैं. मेरा मानना है कि शिक्षकों की नौकरी दुनिया की सबसे कठिन नौकरियों में से एक है क्योंकि शिक्षक ही आने वाले भविष्य की भाग्य पीढ़ियों का सही मायने में कल्याण करता है
शिक्षक की नौकरी इसलिए भी कठिन है क्योंकि प्रत्येक छात्र अद्वितीय है. किसी को खेलकूद, किसी को गणित, किसी को अंग्रेजी तथा किसी को कला में गहरी रुचि रहती है. केवल शिक्षक ही छात्रों को उनकी रूचि का पता लगाने तथा छात्रों की काबिलियत पहचानने में मदद करता है
वह उन विषयों या गतिविधियों में अपने कौशल को सुधारने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करता है जिनमें वे रुचि रखते हैं और साथ ही वे यह सुनिश्चित करते हैं कि वे अन्य विषयों या शिक्षाविदों की उपेक्षा न करें. शिक्षकों को सम्मान तथा आभार व्यक्त करने के लिए एक विशेष दिन शिक्षक दिवस के नाम से जाना जाता है. एक आदर्श छात्र और शिक्षक दोनों के लिए इसका विशेष महत्व है
स्कूलों में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
5 सितंबर के दिन भारत भर के स्कूलों में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है. छात्र इस दिन अपने शिक्षकों की तरह ड्रेसअप करते हैं और अपने से छोटी कक्षाओं में पढ़ाने के लिए जाते हैं. यह जूनियर और सीनियर दोनों वर्गो के छात्रों के लिए एक आनंद का दिन होता है
शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय का अनुशासन एवं अन्य गतिविधियों पर पूर्ण रूप से विद्यार्थियों का अधिकार होता है तथा शिक्षक विद्यार्थियों के नेतृत्व को देखते हैं
बहुत सारे स्कूलों में जूनियर वर्ग के छात्र भी शिक्षकों का किरदार निभाने से पीछे नहीं रहते उन्हें एक शिक्षक होने की भूमिका अदा करी जाती है तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है
शिक्षक दिवस के दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. सामान्यतः कार्यक्रम दिन के दूसरी बेला में शुरू होते हैं. सुबह की पहली बेला में वरिष्ठ छात्र कक्षाओं में पढ़ाने जाते हैं जबकि शिक्षक गण कर्मचारियों के कमरे में बैठकर मस्तियां करते हैं
कई स्कूलों में देखा जाता है कि शिक्षक दिवस के ठीक 1 दिन पहले कई छात्र विद्यालय खत्म होने के बाद दोबारा शिक्षक दिवस की सजावट करने के लिए विद्यालय में आते हैं तथा शिक्षक दिवस की तैयारी में जुट जाते हैं
शिक्षक दिवस के दिन कई विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाता है
शिक्षक दिवस के दिन कई छात्र अपने प्रिय गुरुजनों को ग्रेडिंग कार्ड, फूल तथा अन्य उपहार आइटम देकर उनके प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हैं तथा शिक्षक भी छात्रों से विभिन्न तरह के उपहार ग्रहण कर प्रसन्न हो जाते हैं
उपसंहार
शिक्षक दिवस उन शिक्षकों का सम्मान तथा महत्व देने के लिए मनाया जाता है जो कि पूरे साल कड़ी मेहनत करके अपने छात्रों को सदैव सफल बनाने में लगे रहते हैं. इस दिन पूरे देश के स्कूलों में शिक्षकों का सम्मान किया जाता है
शिक्षा दिवस कार्यक्रम शिक्षकों तथा छात्रों दोनों के मध्य एक प्रेम का बंधन प्रदर्शित करता है कुल मिलाकर, यह शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी एक विशेष दिन है
Read More –
संक्षेप में –
दोस्तों उम्मीद है आपको शिक्षक दिवस पर निबंध (Essay on teachers day in Hindi) अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा.
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!