Teachers Day Shayari in Hindi :- शिक्षकों का नाम किसी भी व्यक्ति विशेष या राष्ट्र के निर्माण में सबसे पहले आता है. हर किसी के जीवन में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसे कि कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
शिक्षकों को सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक दिवस से संबंधित मैंने आज आपको हिंदी शायरियां बताई है जिसे कि आप स्कूल और कॉलेज में बोल सकते हैं. तो आइए जानते है
शिक्षक दिवस पर शायरी – Teachers Day Shayari in Hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से
जीवन की हर राह बताते
ज्ञान देने वाले गुरू का वंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योति जलाई है
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है
माँ-बाप की मूरत हैं गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु
दूँ मैं गुरु को गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं करू विचार
चुका न पाऊं ऋण मैं
अगर जीवन भी अपना उपहार
गुरु की करके वंदना
बदल भाग्य के लेख
बिना आँख के ‘सूर’ ने
‘कृष्ण’ लिए थे देख
सत्य और न्याय के पथ पर चलना
शिक्षक हमें बताते है
संघर्षों से लड़कर जीतना
शिक्षक हमें सिखाते है
दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरूओं के हम
जिसने किया कृतज्ञ अपार हमें
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत्-शत् प्रणाम
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते
अँधियारा अज्ञान मिटाते
विद्यारूपी धन देकर गुरू
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते
मिट्टी से जिसने सोना बनाया
जिन्दगी को जीना सिखाया
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया
उन गुरुओं को शत् शत् प्रणाम
धरती कहती, अंबर कहता
बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
भगवान ने दी जिंदगी
माता-पिता ने दिया प्यार
लेकिन जिंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिए
अपने गुरु का हूँ मैं शुक्रगुजार
रोशनी बनकर आये जो हमारी ज़िंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
ज़मीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते हैं जो हुनर
ऐसे टिचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो बनाता है इंसान को इंसान
जो करता है वीरों का निर्माण
ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से
मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे
एक अच्छा इंसान बना दिया
Read More :-
शिक्षक दिवस पर शायरी (Teachers Day Shayari in Hindi) का यह कलेक्शन आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं