10 Lines on Bhagat Singh in Hindi : यदि भारत की आजादी के वीर सपूतों की लिस्ट देखी जाए तो सबसे पहला नाम शहीद भगत सिंह का आता है क्योंकि ये आजादी की लड़ाई में युवाओं का एक ऊर्जा स्रोत रहे थे
क्या आप शहीद भगत सिंह पर 10 वाक्य हिंदी में लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को खोला है. आज मैं आपको वीर भगत सिंह पर 8 से लेकर 10 वाक्य निबंध बताऊंगा. तो आइए पढ़ते हैं
शहीद भगत सिंह पर 10 वाक्य

- शहीद भगत सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे
- भगत सिंह का जन्म पंजाब के बंगा गांव में 28 सितंबर 1907 को हुआ था
- इनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह तथा माता का नाम विद्यावती कौर था
- इनके पिता एक क्रांतिकारी सेनानी तथा किसान थे एवं माता एक ग्रहणी थी
- वीर भगत सिंह ने 1926 में “नौजवान भारत सभा” की स्थापना की, जिसका उद्देश्य भारत को आजादी दिलाना था
- शहीद भगत सिंह को छोटी उम्र में अपने बलिदान के लिए “शहीद-ए-आजम” की उपाधि दी गई
- स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान भगत सिंह के द्वारा “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा दिया गया था
- भारत की आजादी में भगत सिंह का योगदान अद्वितीय है, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कठिन संघर्ष किया था
- वीर भगत सिंह ने 8 अप्रैल 1929 को ब्रिटिश सेंट्रल असेंबली में बम फेंका था
- 23 मार्च 1931 को वीर भगत सिंह और इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव को ब्रिटिश सरकार ने फाँसी पर लटका दिया
Read More : शहीद भगत सिंह पर निबंध 500 शब्दों में
आज आपने सीखा
आशा है इस पोस्ट को पढ़कर शहीद भगत सिंह पर 10 वाक्य निबंध किस प्रकार लिखा जाता है आप अच्छे से समझ गए हैं. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा