Informative

UPI क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे करें और इसके फायदे

UPI क्या होता है : आज से लगभग 5-6 साल पहले जब पैसे निकालने के लिए या पैसे किसी को भेजने के लिए बैंकों की लंबी भीड़ में खड़ा होना पड़ता था तो शायद ही आपने सोचा हो कि आने वाले समय में यह सब बदलने वाला है. स्मार्टफोन के जरिए हम आजकल पैसों का लेनदेन करते हैं और यह संभव हुआ है UPI की वजह से

अब मन में सवाल तो जरूर आता है कि आखिर यूपीआई क्या है (UPI kya hai), इसका फुल फॉर्म क्या है, यूपीआई अकाउंट कैसे बनाएं और इसके क्या फायदे हैं? तो आज आपको यूपीआई से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है

दोस्तों आजकल हम सही विभिन्न प्रकार के यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर कोई पूछ लें कि UPI क्या होता है (What is UPI in Hindi) तो हमारा पूरा दिमाग ही घूम जाए, तो चलिए आज आपको Detailed जानकारी देंगे UPI ID के बारे में, दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और जानें UPI क्या होता है?

पाठ्यक्रम show

UPI क्या होता है ?

UPI क्या होता है

UPI भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), द्वारा विकसित की गई एक तत्काल रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली है. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल 2016 से हुई थी. यह एक इंटरफ़ेस है जो एक बैंक के खाताधारकों को आपस मे पैसों का लेन-देन करने या एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पैसों का लेन-देन करने की सुविधा प्रदान करता है

UPI एक open source एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) है जिसका संचालन भारतीय रिज़र्व बैंक यानी RBI द्वारा किया जाता है. यह मोबाइल के जरिये दो बैंक एकाउंट्स के बीच फंड्स ट्रांसफर करने यानी पैसों का लेनदेन या भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है

साधारण शब्दों में समझे तो UPI एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिये हम मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे भेज सकते हैं और किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हैं.

UPI Full Form in Hindi

UPI का full form होता है ‘Unified Payments Interface‘ इसका हिंदी में अर्थ ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस’ है

UPI का इस्तेमाल किन-किन चीजों के लिए किया जा सकता है ?

वर्तमान समय में डिजिटल इंडिया कैंपेन जोरों शोरो पर है और भारत तेजी के साथ कैशलेस ट्रांसेक्शन की तरफ बढ़ता जा रहा है. आज के समय में लोग गांव, शहर लगभग सब जगह देश के सभी हिस्सों में ऑनलाइन पेमेंट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं और इसमें सबसे बड़ा योगदान UPI का रहा है

UPI का इस्तेमाल हम अपनी रोजमर्रा में अनेक प्रकार से कर सकते हैं. UPI का इस्तेमाल करके हम लगभग हर तरह की छोटी या बड़ी पेमेंट्स कर सकते हैं. UPI का इस्तेमाल हम अपनी रोज़मर्रा में कई चीज़ों के लिए जैसे – फोन रिचार्ज करना, बिल-पे करना, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए पेमेंट करना, किसी व्यक्ति को पैसे भेजना, दुकान पर खरीददारी करना आदि कामों के लिए कर सकते हैं

आप UPI के जरिये केवल कुछ सेकण्ड्स में ही घर बैठे या कहीं से भी, देश-दुनिया के किसी भी कोने में फंड्स ट्रांसफर करने यानी पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए ना आपको बैंक जाने की जरूरत है ना ही फॉर्म भरने की, न लाइन में घण्टों इंतज़ार करने की. आप UPI के जरिये जब चाहें, जिसको चाहें पैसे भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं

UPI का इस्तेमाल कैसे करें ?

UPI क्या होता है यह जानने के बाद, UPI का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के App store या Play store से कोई भी UPI App या अपने बैंक का UPI app डाउनलोड करना है, उसमे एकाउंट बनाना है और अपने बैंक एकाउंट को लिंक करना है. इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन और इंटरनेट चाहिए बस, और इस तरह आप आसानी से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है

UPI Apps कौन से हैं और इन्हें कहाँ से डाउनलोड करें ?

वर्तमान में आपको App store या Play store पर कई सारे UPI Apps देखने को मिल जाएंगे. आप इनमें से किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री हैं. आप चाहें तो किसी थर्ड पार्टी का UPI App इस्तेमाल कर सकते हैं या आप अपने बैंक का ही UPI app इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ही पूरी तरह से Safe हैं

आप अपने हिसाब से जो भी आपको सही लगता है, कोई सा भी UPI app डाउनलोड कर सकते हैं और UPI सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. भारत मे इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ UPI Apps निम्नलिखित हैं

  • BHIM UPI
  • Google pay
  • Phone pay
  • Paytm
  • Mobikwik
  • Razor Pay

UPI अकाउंट बनाने के लिए जरूरी चीजें

यदि आप अपना UPI रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और UPI का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे लिखी चीजों की जरूरत पड़ेगी

  1. सबसे पहले तो आपका बैंक एकाउंट होना चाहिए. साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्या आपका बैंक UPI service उपलब्ध कराता है कि नहीं, हालांकि आज के समय में लगभग सभी बैंक UPI payements को allow करते हैं
  2. आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए
  3. आपका बैंक एकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि UPI के लिए register करने के लिए आपके बैंक एकाउंट से लिंक किये गए नंबर पर OTP आता है, जिसके बिना आप UPI का इस्तेमाल नहीं कर सकेत हैं
  4. साथ ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में कम से कम 1 रूपए होना चाहिए वरना OTP आने में समस्या होगी
  5. आपके पास Smartphone होना चाहिए और उसमें internet की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए

UPI एकाउंट कैसे बनाएं या UPI App में बैंक एकाउंट लिंक कैसे करें ?

लेन-देन के लिए UPI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को UPI के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है यानी आपको UPI App पर अपना एकाउंट बनाना होता है और उससे अपने बैंक एकाउंट को लिंक करना होता है. कोई भी यूजर नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना रेजिस्ट्रेशन कर सकता है

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के App Store या बैंक की वेबसाइट से UPI app को डाउनलोड करें
  • UPI app को इंस्टाल करने के बाद अपनी कुछ डिटेल्स जैसे User name, Virtual ID, Password आदि दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बनाएं
  • प्रोफाइल बनने के बाद आपको app में “Add/Link या Manage bank Accounts” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक चुनने का ऑप्शन मिलेगा, आप अपने अपने बैंक का नाम सर्च कर अपना बैंक सिलेक्ट करें
  • इसके बाद आप अपना वह मोबाइल नंबर Enter करें जो आपके बैंक एकाउंट के साथ लिंक है
  • आपके बैंक एकाउंट के साथ लिंक किये गए नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Enter करें
  • Enter करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर और उसकी expiry date डालें
  • इसके बाद आप अपने लिए अपनी इच्छा अनुसार UPI PIN सेट करें और कन्फर्म करके सबमिट करें
  • सबमिट करने के बाद आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा जो आपको यह बताएगा कि आपका रेजिस्ट्रेश सफल हुआ या नहीं

इस तरह आप UPI के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और UPI का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के जरिये बिना किसी झंझट के तेजी से किसी भी प्रकार का पैसों का लेनदेन कर सकेंगे

Read This Post : ईमेल क्या होता है इसमें अकाउंट कैसे बनाएं

UPI के फायदे क्या-क्या है ?

अभी तक आपने जाना कि UPI क्या होता है लेकिन मैं आपको बता दूं UPI के अनगिनत फायदे हैं और इसके ढेर सारे उपयोग हैं जो हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाते हैं. इनमें से कुछ फायदे निम्नलिखित हैं

UPI बिल्कुल Free है

UPI Apps का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये apps बिल्कुल फ्री हैं और UPI के माध्यम से फण्ड ट्रांसफर करने के लिए आपको अभी फिलहाल तो किसी भी प्रकार की फीस या चार्ज नहीं देना पड़ता है. हो सकता है कि भविष्य में आपको कुछ चार्ज या फीस देनी पड़े लेकिन तब भी UPI फण्ड ट्रांसफर करने का सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका हैं

छोटे लेनदेन के लिए उपयोगी

UPI के आने से पहले, आप ने कभी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ₹10 या 20 जैसे छोटे भुगतान नहीं किये होंगे. लेकिन UPI का इस्तेमाल करके आप बड़ी और छोटी दोनों तरह की पेमेंट्स आसानी से कर सकते हैं, फिर चाहे वह ₹1 की ही क्यों न हो

लगभग हर जगह उपलब्धता

भारत में डिजिटल इंडिया योजना के तहत पूरे देश भर में UPI को बढ़ावा दिया गया और इसी के चलते आज के समय मे लगभग गांव-शहर हर जगह देश के कोने कोने में लोग UPI का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. लगभग हर छोटी बड़ी दुकानों आदि सभी जगहों पर भी आप UPI के जरिये भुगतान कर सकते हैं

UPI है एकदम Safe

आप जरूर इस बात से परिचित और सहमत होंगे कि ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा धोखाधड़ी की संभावना के साथ आती है और तभी लोग ऑनलाइन लेनदेन से डरते हैं कि कहीं उनके साथ कोई धोखेबाज़ी न हो जाये. लेकिन UPI एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिये हम बिना बैंक डिटेल्स और कार्ड डिटेल्स के फंड्स ट्रांसफर कर सकते हैं. UPI सिस्टम में बैंक अकाउंट नंबर या कार्ड नंबर की जगह पर UPI ID या VPA का उपयोग किया जाता है जिससे आपका एकाउंट और पैसा दोनों सुरक्षित रहते हैं

यह सरल और आसान है

UPI के जरिये पैसे भेजना बेहद सरल और आसान है. इसके लिए आपको अपने बैंक एकाउंट की डिटेल्स, IFSC Code जैसी चीज़ें याद रखने की जरूरत नहीं है. आप इस सब के बिना UPI के जरिये बेहद आसानी से और तुरंत कहीं भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं

यह हर समय उपलब्ध है

UPI IMPS प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इस प्रकार यह 24×7 काम करता है. आप किसी भी समय भुगतान कर सकते हैं चाहे आपके बैंक की छुट्टी हो या हड़ताल हो, इसका UPI पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और आप जब चाहें UPI का इस्तेमाल कर लेन-देन कर सकते हैं

बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं

यदि आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो इसके जरिये आप दुनिया के किसी भी कोने से, घर बैठे फंड्स ट्रांसफर कर सकते हैं. आप बिना बैंक जाए और बिना कोई फॉर्म वगेरह भरे घर बैठे, आसानी से अपने फोन से कहीं भी फंड्स ट्रांसफर कर सकते हैं

यह बेहद तेज है

UPI के जरिये कोई भी पेमेंट करने में मिनट से भी कम का समय लगता है. यह बेहद तेज है और आपका समय बचाता है. इसके लिए आपको घण्टों इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं होती है

एक App, कई खाते

आप अपने कई सारे खातों को एक ही UPI app के जरिये इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने UPI app से अपने सभी बैंक एकाउंट को लिंक कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल फंड्स ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं

बहुत सारे Options

आप UPI पेमेंट्स करने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी UPI App का चुनाव कर सकते हैं. आपको अपने मोबाइल के App store में ऐसे कई सारे Apps जैसे Google Pay, Phone Pay, Bharat pay, BHIM UPI मिल जाएंगे और आप इनमें से अपनी इच्छा से किसी भी App के जरिये UPI पेमेंट्स कर सकते हैं

अनगिनत इस्तेमाल

वर्तमान में UPI पेमेंट्स लगभग देश भर के सभी कोनों में इस्तेमाल किये जा रहे हैं. UPI रोज़मर्रा की ज़िंदगी मे बेहद उपयोगी है और आप इसका इस्तेमाल किसी भी तरह की जरूरत के लिए कर सकते हैं. आप UPI के जरिये, किसी के एकाउंट में पैसे भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान कर सकते हैं, अपने बिल भर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्रकार UPI App एक और फायदे अनेक है. अच्छा यह आर्टिकल UPI क्या होता है कितना पसंद आ रहा है कमेंट में जरूर बताना

Read This Post : EFT क्या है और इसके फायदे

UPI ID क्या होती है ?

UPI ID एक Virtual Payment Address यानी VPA होता है. यह एक तरह से आपकी पेमेंट्स के लिए एक वर्चुअल पता होता है. आसान शब्दों में UPI ID को समझने की कोशिश करें तो ये आपकी एक Unique ID होती है जिसके जरिये आप पेमेंट्स प्राप्त कर सकते हैं

इसे एक उदाहरण की मदद से समझने की कोशिश करते हैं. जिस तरह आपका मोबाइल नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो सिर्फ आपके पास होता है और जब कोई आपके नंबर पर कॉल या मैसेज करता है तो वह आपके नंबर के जरिये आप तक पहुंचता है. किसी और को नहीं पहुंचता इस तरह आपका मोबाइल नंबर एक तरह से आपके कॉल और मैसेज का पता होता है

ठीक इसी तरह आपकी UPI ID भी एक यूनिक ID होती है, जो आपकी पेमेंट्स के लिए पते यानी एड्रेस का काम करती है. अब जब कोई व्यक्ति आपको पैसे भेजना चाहेगा तो वो आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) यानी UPI ID डालेगा और इस तरह वो पैसा आपकी UPI ID के जरिये आपके बैंक एकाउंट तक पहुंच जाएगा. हर यूजर की UPI ID अलग होती है और दो UPI ID एक जैसी नहीं हो सकती हैं, इसलिए किसी और का पैसा, किसी और के खाते में नहीं जा सकता है

जब आप किसी UPI app पर अपना account बनाते हैं और अपना बैंक एकाउंट उस UPI app से Link करते हैं तो वह App आपकी एक यूनीक UPI ID बना देता है. इस तरह आपको UPI के लिए रजिस्टर करते ही आपकी एक UPI ID, आपके UPI App या बैंक द्वारा बना दी जाती है. लेकिन आप चाहें तो इसे बदल भी सकते हैं और अपनी इच्छानुसार अपनी UPI ID बना सकते हैं. हर UPI ID का एक फॉर्मेट होता है जो हर UPI App या बैंक के लिए अलग हो सकता है

अपनी UPI ID कैसे चेक करें ?

ये तो आप समझ गये कि UPI क्या होता है लेकिन यदि आपको पता नहीं है कि आपकी UPI ID क्या है और आप चेक करना चाहते हैं कि आपकी UPI ID क्या है तो आप आसानी से अपने UPI App को Open कर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होता है

  • सबसे पहले आप अपने UPI App को open करें
  • इसके बाद App के सबसे Top के कॉर्नर्स यानी कोनों पर आपको आपकी प्रोफाइल दिखेगी, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद अगर आपके एक से अधिक बैंक एकाउंट आपके UPI App में लिंक हैं तो जिस एकाउंट के लिए आपको UPI ID पता करनी है उस एकाउंट पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको उसमें आपकी UPI ID दिख जाएगी

अपनी UPI ID कैसे बदलें ?

यदि आप चाहें तो अपनी UPI ID बदल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने UPI App को Open करें
  • इसके बाद अपनी Profile पर क्लिक करें
  • अब जिस एकाउंट के लिए आपको UPI ID चेंज करनी है उस पर क्लिक करें
  • अब आपको ‘Manage my UPI ID’ या ‘Change UPI ID’ का एक option दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • अब आप अपनी UPI ID चेंज कर सकते हैं और अपने लिए अपनी इच्छा के हिसाब से UPI ID बना सकते हैं

UPI PIN क्या होता है ?

UPI PIN का फुल फॉर्म “Unified Payments Interface Personal Identification Number” होता है. UPI PIN एक 4 या 6 अंको का पासवर्ड होता है जिसे UPI इस्तेमाल करने वाले यूजर के द्वारा खुद ही, UPI account बनाते समय या UPI के लिए register करते समय बनाया जाता है

UPI PIN ठीक ATM PIN की ही तरह होती है, जैसे आप बिना ATM PIN के ATM से पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते ठीक उसी तरह UPI के जरिये पैसों का लेनदेन करने के लिए आपको UPI PIN डालना होता है और बिना इस PIN के आप ट्रांसेक्शन नहीं कर सकते हैं

यह PIN आपके द्वारा खुद ही बनाई जाती है और आपके अलावा किसी को पता नहीं होती है अगर आप खुद किसी को नहीं बताते हैं. जब आप UPI PIN डालते हैं तो बैंक को यह सुनिश्चित हो जाता है कि यह ट्रांसेक्शन आपके ही द्वारा किया जा रहा है, इस प्रकार UPI PIN आपके ट्रांसेक्शन को सुरक्षा प्रदान करता है. आपको अपना UPI PIN किसी और से शेयर नहीं करना चाहिए

Read This Post : mPIN क्या होता है और कैसे बनाएं

UPI PIN कैसे बनाये ?

अपना UPI PIN सेट करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर कोई भी UPI APP जैसे Google Pay, Paytm, Phone pay आदि डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद आपको अपना UPI account या UPI Profile बनाना होगा. इसके बाद आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं

  • अपने मोबाइल में डाउनलोड किये गए UPI app को open करें
  • App में दिए गए “Add/Link/Manage accounts” के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने लगभग सभी बैंकों की लिस्ट आ जायेगी, उस लिस्ट में से आपका एकाउंट जिस बैंक में है उसे ढूंढें और उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके उस बैंक एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे Enter करें. Enter करने के बाद आपका UPI account बन जाएगा
  • इसके बाद आपके पास UPI PIN सेट करने का Option आएगा ‘Set Pin’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपसे आपके डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम के 6 अंक और कार्ड की expiry date डालने को कहा जायेगा, इसे डालिये
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP डालें
  • OTP डालने के बाद आपको UPI PIN डालने के लिए कहा जायेगा, अपनी इच्छा के अनुसार UPI PIN डाल कर सबमिट करें
  • सबमिट करने के बाद आपका UPI PIN सेट हो जाएगा

अपना UPI Pin ऐसा सेट करें जो ना तो बहुत आसान हो और ना ही बहुत मुश्किल, ऐसा UPI Pin सेट करें जिसे आप याद रख सकें. साथ ही अपने UPI Pin को गोपनीय बनाये रखें, इसे किसी के साथ भी शेयर ना करें

अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

UPI क्या होता है अब तक आप ने इसके बारे में काफी कुछ सीख लिया है. यदि आप अपना UPI PIN बदलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं

  • अपने मोबाइल में UPI app को open करें
  • अपनी Profile पर क्लिक करें
  • जिस एकाउंट के लिए आपको UPI PIN बदलनी है, उस एकाउंट पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको Change/Reset Pin का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अपने कार्ड नंबर के अंतिम 6 अंक और कार्ड की expiry date डालनी होगी
  • इसके बाद अपनी वर्तमान की UPI Pin डालिये. इसके बाद नई UPI Pin जो आप डालना चाहते हैं, उसे डालिये
  • अपनी नई UPI Pin को दोबारा डालकर ‘confirm’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इस तरह आपकी UPI Pin चेंज हो जाएगी और आप सफलतापूर्वक अपने लिए नई UPI Pin सेट कर लेंगे

UPI PIN के क्या फायदे हैं ?

UPI Pin एक ऐसा पासवर्ड है जो यूजर को किसी भी ट्रांसेक्शन को कन्फर्म करने के लिए Enter करना पड़ता है और बिना इस पिन के ट्रांसेक्शन करना सम्भव नहीं होता है. UPI Pin बेहद फायदेमंद होती है इसके कुछ फ़ायदे निम्नलिखित हैं

  • हर बैंक एकाउंट के लिए एक अलग और Unique UPI Pin होती है और यह उस एकाउंट के यूजर द्वारा ही सेट की जाती है, और इस प्रकार यह एकाउंट और ट्रांसेक्शन की सुरक्षा को सुनिश्चित करती है
  • कोई भी यूजर अपनी इच्छानुसार कोई भी UPI Pin सेट कर सकता है या चुन सकता है. इस प्रकार यह बेहद सुविधाजनक होता है क्योंकि यूजर अपने लिए ऐसी UPI Pin चुन सकता है जो केवल उसे ही पता होगी साथ ही जिसे याद रखना उसके लिए आसान भी होगा
  • यह आपके एकाउंट और पैसों को धोखेबाज़ी से भी बचाता है. यदि आपका मोबाइल गलत हाथों में पड़ जाता है तो भी वो व्यक्ति आपके एकाउंट से बिना UPI Pin के पैसे नहीं निकाल सकता और क्योंकि UPI Pin केवल यूजर को पता होती है, इसलिए आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं

UPI ID और UPI PIN में क्या अंतर है

जैसा कि हम जानते हैं कि UPI एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जो हमें तुरंत ही एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा प्रदान करता है. यूपीआई के जरिये पैसे ट्रांसफर करने के लिए हमें UPI ID और UPI PIN की आवश्यकता होती है

UPI ID किसी भी यूजर के लिए एक Virtiual Payment Address की तरह काम करता है जबकि UPI Pin यूजर द्वारा सेट किये जाने वाला एक पासवर्ड होता है जो यूजर द्वारा अपने बैंक एकाउंट से किये जाने वाले ट्रांसेक्शन की पुष्टि करने का काम करता है. आशा है इस आर्टिकल से आप समझ गए होंगे UPI क्या होता है?

वीडियो से अधिक जाने UPI क्या होता है ?

FAQ’s – UPI क्या होता है से संबंधित सवाल

UPI का फुल फॉर्म क्या होता है ?

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है

भारत में UPI की शुरुआत कब से हुई ?

भारत में UPI की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 से हुई

यूपीआई से अधिकतम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं ?

यूपीआई से अधिकतम एक लाख रूपये ट्रांसफर कर सकते हैं

क्या होगा अगर UPI द्वारा बैंक से पैसे कट गए लेकिन ट्रांसफर सफल नहीं हुआ तो ?

ऐसा कभी कबार हो जाता है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यदि अकाउंट से पैसे कट गए हैं तो वह आपको 48 से 72 घंटों में Automatic वापस मिल जाएंगे

Conclusion

आशा है आपको यह आर्टिकल UPI क्या होता है (What is UPI in Hindi) अच्छा लगा होगा और आपने आज UPI के बारे में सही से समझा होगा. अगर इस जानकारी के बारे में आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें

इसी तरह की विभिन्न उपयोगी जानकारियां MDS BLOG पर प्रकाशित होती रहती है इसीलिए आज ही MDS के साथ जुड़े. अगर आपको यह लेख UPI क्या होता है अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा और उन्हें भी UPI के बारे में एक सटीक और सही जानकारी दीजिए. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.