Educational

उपसर्ग किसे कहते हैं

नमस्कार दोस्तों क्या आप उपसर्ग किसे कहते हैं – What is prefix in Hindi तथा उपसर्ग की परिभाषा खोज रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी. इस पोस्ट में आपको बताया गया है उपसर्ग किसे कहते हैं और उपसर्ग के उदाहरण भी दिए गए हैं जिससे कि आपको उपसर्ग समझने में आसानी होगी

उपसर्ग किसे कहते हैं – What is prefix in Hindi

उपसर्ग किसे कहते हैं तथा उपसर्ग की परिभाषा

वे शब्दांश जो शब्द से पहले जुड़ते हैं और अर्थ में कुछ विशेषता प्रकट कर देते हैं उन्हें उपसर्ग कहते हैं. उपसर्ग को अंग्रेजी में Perfix कहते हैं. उपसर्ग का स्वतंत्र रूप में कोई अर्थ नहीं होता है लेकिन किसी शब्द के साथ जुड़कर उपसर्ग उस शब्द के अर्थ का परिवर्तन कर देते हैं. आसान शब्दों में इसकी परिभाषा कुछ इस प्रकार होगी

उपसर्ग की परिभाषा – Definition of prefix in Hindi

ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जुड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं. नीचे उपसर्ग के उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं जिनसे कि आपको उपसर्ग को समझने में आसानी होगी

उपसर्ग के उदाहरण

उपसर्ग

अर्थ

प्रयोग

उप

निकट

उपकार, उपयोग

परा

पीछे

पराक्रम, पराजय

अधि

ऊपर

अधिकार, अध्यक्ष

प्रति

विरुद्ध

प्रतिकूल, प्रत्यक्ष

तक

आजीवन, आकर्षक

अनु

पीछे

अनुकूल, अनुकरण

वि

भिन्न

विदेश, वियोग

अप

बुरा

अपमान, आपकार

अति

अधिक

अतिरिक्त, अतिथि

नि

नीचे

नियम, निबंध

प्र

अधिक

प्रकाश, प्रकार

दुर

बुरा

दुर्गुण, दुराचार

उत

ऊपर

उत्तम, उत्कर्ष

अभि

ओर

अभिशाप, अभिमान

अभाव 

अजर, अमर

दुस

कठिन 

दुष्कर्म, दुश्मन

सु

उत्तम

सुकून, सुपुत्र

दर

में

दरअसल, दरमियान

बा

के

बकायदा, बाइज्जत

पुरा

पुराना

 पुरातन, पुरातत्व

उन

एक कम

उनतालीस, उनीस

सब

अधीन

संगति, सब

अव

नीचे

अवनति, अवतार

कु

बुरा

कुशाल, कुपात्र

कम

थोड़ा

कमजोर, कमसिन

अन

अभाव

अनमोल, अनबन 

संस्कृत के उपसर्ग

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं मूल रूप से संस्कृत भाषा में 22 उपसर्ग है आइए इनके बारे में जानते हैं –

उपसर्ग 

अर्थ 

प्रयोग

अति

अधिक

अत्यन्त, अतीव, अतीन्द्रिय

अधि

मुख्य

अध्यादेश, अधीन, अध्ययन

अनु

अनुरूप

अन्वय, अन्वीक्षण, अनूदित

अप

विपरीत

अपकर्ष, अपशकुन, अपेक्षा

अभि

सामने

अभ्युदय, अभ्यन्तर, अभ्यास

अव

हीन

अवतार, अवकाश, अवशेष

आ 

से

आगम, आमोद, आतप

उत् 

 श्रेष्ठ

उदय, उत्तम, उद्धार

उप

समीप

 उपेक्षा, उपाधि, उपहार

दुर्

कठिन

दुर्गुण, दुरवस्था, दुराशा

प्र

अधिक

प्रारम्भ, प्रोज्जवल, प्रेत

प्रति

  प्रत्येक

प्रत्येक, प्रतीक्षा, प्रत्युत्तर

वि

भिन्न

व्यवहार, व्यायाम, व्यंजन

परा

अधिक

पराक्रम, पराविद्या, परावर्तन

निस्

बिना

निश्छल, निष्काम

परि

चारों ओर 

पर्यटन, पर्यन्त, परिमाण

सु

सरल

सुगन्ध, स्वागत, सुलभ

सम्

पूर्ण शुद्ध

संशय, संयोग, संलग्न

अन् 

नहीं

अनुपम, अनन्य, अनीह

नि

विशेष

न्यास, निकर, निषेध

निर् 

बाहर  

निरामिष, निरवलम्ब, निर्धन

दुस्

बुरा

दुष्कर, दुस्साध्य, दुस्साहस

दो उपसर्गो से बने शब्द

दो उपसर्गो से निर्मित शब्द के उदाहरण

अन् + आ + हार = अनाहार

सु + सम् + कृत = सुसंस्कृत

प्रति + उप + कार = प्रत्युपकार

निर् + आ + करण = निराकरण

सु + सम् + गठित = सुसंगठित

अ + नि + यंत्रित = अनियंत्रित

अति + आ + चार = अत्याचार

सम् + आ + चार = समाचार

अ + प्रति + अक्ष = अप्रत्यक्ष

अन् + आ + सक्ति = अनासक्ति

अ + सु + रक्षित = असुरक्षित

सम् + आ + लोचना= समालोचना

Read More –

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको उपसर्ग किसे कहते हैं तथा उपसर्ग की परिभाषा की पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा

नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker