क्या आप वनों का महत्व पर निबंध लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको बताऊंगा कि किस प्रकार वनों का महत्व पर हिंदी निबंध लिखा जाता है. तो आइए पढ़ते हैं
वनों का महत्व पर निबंध

“वृक्ष धरा का है आभूषण
दूर करता है जो प्रदूषण”
प्रस्तावना
वन प्रकृति द्वारा मनुष्य को दिया गया एक अनमोल उपहार है जोकि जलवायु और जन-जीवन दोनों के लिए ही बेहद महत्वपूर्ण है. वनों को प्राकृतिक संपदा का सबसे बड़ा घर कहा जाता है क्योंकि इनसे हमें कई सारी आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति होती है
प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में वन महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं. वृक्षों द्वारा ही हमें जीवनदायिनी गैस ऑक्सीजन प्राप्त होती है. पृथ्वी पर जीवन बनाये रखने के लिए वनों का होना अति आवश्यक है
पूरे ब्रह्मांड में सबसे कीमती चीज लकड़ी है जोकि केवल पृथ्वी पर ही पाई जाती है. इसीलिए इस प्राकृतिक संपदा का सही ढंग से उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य बनता है
वनों से होने वाले लाभ
पृथ्वी को सदैव फलीभूत रखने के लिए वनों का होना आवश्यक है. वनों से हमें विभिन्न प्रकार की लकड़ियां, जड़ी-बूटियां, फल, फूल इत्यादि प्राप्त होते हैं जोकि हमारे दैनिक जीवन के लिए उपयोगी साबित होते हैं
वनों के कारण ही वर्षा होती है. वन प्रदूषण को रोकने में भी सहायक होते हैं और इनसे भूमि की उर्वरता में भी सहायता मिलती है. प्राकृतिक आपदाओं के कुप्रभावों से केवल हमें वन ही बचा सकते हैं
जीवन को बचाने के लिए वनों को बचाना अति आवश्यक है. इतना सब जानते हुए भी मनुष्य वनों को समाप्त करने में लगा है वह जानता है कि इसका परिणाम भयानक होगा लेकिन अपने स्वार्थ के लिए आज का मनुष्य कुछ भी करने को तैयार है. मनुष्य की इसी मूर्खता के कारण आज पृथ्वी पर मौजूद जन-जीवन खतरे में आ गया है
वनों की कटाई से होने वाली हानियां
आदिकाल से मनुष्य के जीवन में वन महत्वपूर्ण रहे हैं परन्तु जैसे-जैसे सभ्यता का विकास हुआ वैसे-वैसे मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वृक्षों को काटना आरम्भ कर दिया
वनों की लगातार कटाई होती गई और वातावरण पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा वनों के कटने से ना तो वर्षा समय पर होती है, ना ही प्रकृति में कोई संतुलन नजर आता है. वनों के बिना मिट्टी का कटाव रोकना असम्भव है
प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है. बाढ़, अकाल आदि समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. वनों के कटने से जंगली जानवर आस-पास के इलाकों की ओर आ जाते हैं, जो मानव जीवन हेतु खतरा साबित होते हैं
“प्रदूषण से यह हमें बचाते
बिन इनके हम जी नही पाते”
उपसंहार
प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वनों को बचाने की अति आवश्यकता है. अगर वन नहीं होंगे तो पृथ्वी पर हम भी नहीं होंगे
अपनी सुविधाओं के लिए हम वनों को काटकर बहुत सारे जंगली जानवरों को बेघर कर रहे हैं और स्वयं के विनाश का गड्ढा खोद रहे हैं. हमें वनों की सुरक्षा करनी चाहिए ताकि पर्यावरण को विनाश से बचाया जा सके
“वनों को कटने से बचाएं
जीवन को स्वस्थ बनाएं”
Read More :
- वृक्षारोपण का महत्व पर निबंध
- जल का महत्व पर निबंध
- पेड़ों का महत्व पर निबंध
- पर्यावरण का महत्व पर निबंध
आज आपने सीखा
वनों का महत्व पर निबंध आपके लिए कितना उपयोगी रहा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. इसी तरह के विभिन्न निबंध MDS BLOG पर रोज प्रकाशित होते रहते हैं इसीलिए MDS के साथ जुड़े सबसे पहले अपडेट रहने के लिए