Vigyan par nibandh : दोस्तों आधुनिक युग में विज्ञान ने हम सभी के जीवन को बेहद सरल बना दिया है और लगभग हर काम आसान कर दिया है
क्या आप विज्ञान पर निबंध (Essay on Science in Hindi) लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. यह निबंध विद्यार्थी वर्ग के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए विज्ञान पर निबंध जानते हैं
विज्ञान पर निबंध – Essay on Science in Hindi

“विज्ञान बनाता हम सबको ज्ञानवान,
इसके पास हर समस्या का समाधान”
प्रस्तावना
वर्तमान युग विज्ञान का युग है. पूरी दुनिया गैजेट्स और मशीनरी से भरी पड़ी है. एक पेन से लेकर लैपटॉप तक सब कुछ विज्ञान की ही देन है
हम मनुष्य पूरी तरह से विज्ञान पर ही निर्भर हैं. एक ओर विज्ञान ने मनुष्य के चहुमुखी विकास में अहम भूमिका निभाई है, वहीं दूसरी तरफ विज्ञान ने हम सभी के जीवन को काफी हद तक आसान बना दिया है
विज्ञान ने मानव जीवन को बहुत ही सरल बना दिया है. आज मानव अपने दैनिक कार्यों को वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से बहुत ही कम समय में और बिना किसी श्रम के आसानी से कर लेता है
विज्ञान की मदद से अब लंबी दूरी तय करना बेहद आसान हो गया है. खाना बनाने से लेकर घर की साफ सफाई तक हर कार्य में विज्ञान मानव की सहायता करता है
विज्ञान की मदद से हम दूर बैठे परिचितों से बात कर सकते है. कोरोना जैसे मुश्किल समय में विज्ञान की सहायता से ही बच्चे अपनी पढ़ाई घर से ही जारी रख पाए. अतः निश्चित तौर पर दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को नकारा नहीं जा सकता
विज्ञान के चमत्कार
विज्ञान ने आज इतनी तरक्की कर ली है कि मानव जीवन हेतु यह किसी चमत्कार से कम नहीं, विज्ञान ने अपनी तरक्की से हर एक क्षेत्र में क्रांति सी ला दी है
कृषि से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र विज्ञान का लोहा मानता है. विज्ञान ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है. विज्ञान के कारण मीलों लंबी दूरियां कुछ ही घंटों में तय हो जाती हैं. यहां तक कि विज्ञान ने हमें चाँद पर भी पहुँचा दिया है
आज हम कहीं भी बैठ कर हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं तो केवल विज्ञान के ही कारण, ऐसे ही बहुत से कारण हैं जो विज्ञान को चमत्कार के रूप में साबित करते हैं
विज्ञान एक अभिशाप के रूप में
विज्ञान मानव जीवन हेतु अत्यंत लाभकारी है किंतु साथ ही इसका दुरुपयोग किए जाने पर कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिलते है. जो हथियार और परमाणु ताकत देशों की रक्षा हेतु होनी चाहिए वही आज आपसी प्रतिस्पर्धा और द्वेष भाव के कारण मानव जाति हेतु खतरा बन चुकी हैं
वैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग जब से उद्योग धंधों में होने लगा है तब से बेरोजगारी व निर्धनता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. लोगों का गाँवों से शहरों की ओर पलायन जारी है जिससे महानगरों एवं शहरों की जनसंख्या अत्यधिक बढ़ गई है
प्रदूषण फैलाने में भी वाहन ही जिम्मेदार हैं. इस प्रकार विज्ञान का दुरुपयोग संपूर्ण मानव सभ्यता के लिए अभिशाप सिद्ध हो रहा है
उपसंहार
निष्कर्ष रूप में हम यह कह सकते है कि विज्ञान मानव जीवन हेतु किसी वरदान से कम नहीं, यह मान जीवन हेतु अत्यंत लाभकारी और जरूरी है. विज्ञान से मानव जाति को होने वाले खतरे मानव द्वारा ही विज्ञान का दुरुपयोग करने के कारण उत्पन्न हुए हैं
अतः हम सभी को चाहिए कि हम विज्ञान की अद्भुत देन का रचनात्मक कार्यों में ही प्रयोग करें. इसके दुरुपयोग का विरोध कर उस पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत रहें
“विवेक से उपयोग करो विज्ञान,
तभी साबित होगा इक वरदान”
संक्षेप में
मुझे उम्मीद है आपको विज्ञान पर निबंध – Science Essay in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी विज्ञान पर निबंध लिखना आ सके
अगर आप इसी तरह की जानकारियों को पढ़ना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़े. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!