Vigyan Vardan Ya Abhishap Essay in Hindi : आधुनिक युग में विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है. हम सभी जानते हैं कि हर क्षेत्र में विज्ञान का उपयोग हो रहा है. तो क्या आप विज्ञान वरदान या अभिशाप पर निबंध लिखना चाहते हैं तो यह आपके लिए एकदम सही पोस्ट है
नमस्कार दोस्तों MDS BLOG में आपका हार्दिक स्वागत है. आज आपको विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर एक शानदार निबंध बताया गया है. जोकि विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है तो आइए जानते हैं
विज्ञान वरदान या अभिशाप – Vigyan Vardan Ya Abhishap

“विवेक से प्रयोग करोगे विज्ञान,
अवश्य साबित होगा इक वरदान”
प्रस्तावना
आधुनिक युग में विज्ञान से हर कोई भली प्रकार से परिचित है. हर घटना के होने के पीछे का कारण विज्ञान है फिर चाहे वह चक्रवात, तूफान या वर्षा होना हो या फिर पानी का उबलना और जमना आदि
विज्ञान की सहायता से मनुष्य मीलों की दूरियां कुछ ही घंटों में तय कर सकता है.
विज्ञान के अभाव में व्यक्ति का जीवन कठिनाईयों से भर जाता है. संक्षेप में प्रकृति के क्रमबद्ध अध्ययन ज्ञान को हम विज्ञान कह सकते हैं
विज्ञान के चमत्कार
विज्ञान ने चमत्कार रूपी ऐसे कई अनोखे साधन हमें दिए हैं जिनसे जीवन बेहद सरल और संपन्न हो गया है
ईंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर, वेक्यूम क्लिनर, सोलर गैस, मोबाइल फोन, हीटर बिजली द्वारा संचालित पंखें, ए.सी, टीवी, कूलर, लाइटस, विभिन्न उपकरण आदि कई साधन मानव को विज्ञान से प्राप्त हुए हैं
अब तो विज्ञान ने बिजली के कई ऐसे उपकरण प्रदान किए हैं जिनसे मानव का काम और भी आसान बन गया है
विज्ञान द्वारा किए गए यह सभी अविष्कार मनुष्य के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. भोजन, आवास, यातायात, चिकित्सा, मनोरंजन, शिक्षा, कृषि, उद्योग आदि सभी क्षेत्र आज विज्ञान से प्रभावित हैं
विज्ञान के अभिशाप
मानव जीवन हेतु विज्ञान बेशक किसी वरदान से कम नहीं, परंतु जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक उसी प्रकार विज्ञान के लाभ के साथ-साथ हानियाँ भी हैं
रॉकेट, बम, मिसाइल तथा परमाणु शक्ति जो कि विज्ञान की ही देन हैं, इनसे देश खुद को सुरक्षित तो करते हैं परन्तु इनकी संख्या में होती वृद्धि सम्पूर्ण विश्व हेतु खतरे का संकेत हैं
सन 1945 में अमेरिका द्वारा जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम का दुष्परिणाम आज भी वहां देखा जा सकता है
विज्ञान के मदद से विश्व विकास के उच्चतम शिखर पर पहुंच चुका है. तेजी से होता विश्व विकास अपने साथ प्रदूषण को भी उतनी ही तेजी बढ़ावा दे रहा है
विज्ञान ने बेरोजगारी को भी बढ़ावा दिया है. विज्ञान ने अनेकों यंत्र, उपकरण और मशीनें बनाकर हमारा काम तो आसान कर दिया है परंतु इस कारण इसने कईं लोगों का काम अकेले करके बेरोजगारी को पैदा किया है
हमारे दैनिक जीवन को सरल बनाने वाले कार, मोटर साइकिल और फ्रिज आदि से निकलने वाली हानिकारक गैसें हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं साथ ही वातावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं
उपसंहार
विज्ञान से हमें बहुत से लाभ हैं. यह हमारे जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ आरामदायक भी बनाता है. यह मानव जीवन हेतु किसी वरदान से कम नहीं, परन्तु अगर सिक्के की दूसरी तरफ देखा जाए तो इसकी हानियाँ भी हैं
अतः मानव को विज्ञान का इस्तेमाल अपने विवेक के साथ ही करना चाहिए. ताकि मानव विज्ञान से केवल लाभ ही लाभ उठा सके
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको विज्ञान वरदान या अभिशाप पर निबंध – Vigyan Vardan Ya Abhishap Essay in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!