नमस्कार दोस्तों क्या आप व्याकरण किसे कहते हैं – What is Grammar in Hindi तथा व्याकरण की परिभाषा खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उम्मीदभरी है. इस पोस्ट में आपको व्याकरण की पूरी जानकारी दी गई है
दोस्तों वैसे तो कक्षा 3 से ही विद्यार्थियों को व्याकरण का ज्ञान दिया जाने लगता है. वाक्यों के शुद्ध-अशुद्ध होने का पता व्याकरण के द्वारा ही चलता है. अतः भाषा का सही ज्ञान व्याकरण के द्वारा ही प्राप्त होता है. चलिए व्याकरण किसे कहते हैं? जानते हैं
व्याकरण किसे कहते हैं – What is Grammar in Hindi
व्याकरण वह विद्या है जिसके द्वारा हम किसी भी भाषा को शुद्ध बोलना, पढ़ना, लिखना सीखते हैं. भाषा का शुद्ध व पूरा ज्ञान व्याकरण के द्वारा ही हमें होता है. व्याकरण को अंग्रेजी में Grammar कहते हैं. अगर दूसरे शब्दों में व्याकरण की परिभाषा देखी जाए तो वह कुछ इस प्रकार होगी
व्याकरण की परिभाषा – Grammar Definition in Hindi
किसी भी भाषा को सही ढंग से बोलने, लिखने तथा समझने के तरीके को व्याकरण कहते हैं. जैसे – राधा बाजार जाता है. इसमें भाषा अशुद्ध है इसमें स्त्रीलिंग क्रिया का प्रयोग होना था. जैसे- राधा बाजार जाती है. यह भाषा का सही रूप होगा
मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं भाषा के तीन अंग होते हैं. वर्ण या अक्षर, शब्द तथा वाक्य आइए इनके बारे में जानते हैं
वर्ण
भाषा की सबसे छोटी इकाई जिसके टुकड़े न किये जा सके वर्ण या अक्षर कहलाती है.
शब्द
दो या दो से अधिक वर्णों का वह मेल जिसका कोई ना कोई अर्थ अवश्य होता है शब्द कहलाता है.
वाक्य
वाक्य शब्दों का वह क्रमबद्ध समूह होता है जो पूरा भाव प्रकट करता है.
व्याकरण में भाषा के तीनों अंगों पर विचार किया जाता है आइए जानते हैं
व्याकरण के कितने भेद होते है
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं व्याकरण के सामान्यतः तीन भेद होते हैं जिनमें वर्ण विचार, शब्द विचार तथा वाक्य विचार आते हैं. नीचे दिए गए चित्र से आपको व्याकरण के भेद समझने में आसानी होगी
- वर्ण विचार
- शब्द विचार
- वाक्य विचार
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको व्याकरण किसे कहते हैं – Vyakaran kise kahate hain इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी. आप इसी तरह नीचे दिए गए लिंक से MDS Blog पर उपलब्ध व्याकरण से संबंधित पोस्ट को पढ़ सकते हैं –