Internet

वेब होस्टिंग क्या है इसकी पूरी जानकारी

Web Hosting in Hindi : क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर वेब होस्टिंग क्या है (Web hosting Kya Hai) तो इस पोस्ट में आपको वेब होस्टिंग किसे कहते हैं तथा इसके प्रकार कौन-कौन से हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है

Hello दोस्तों स्वागत है आप सभी का MDS Blog में, आज के इस Post में हम बात करेंगे इंटरनेट से जुड़े एक विषय के बारे में जो वेब होस्टिंग के नाम से जाना जाता है

आपने यह शब्द सुना तो जरूर होगा लेकिन शायद इसको लेकर आपके मन मे कुछ शंका जरूर होगी कि आखिर इसका मतलब होता है. चिंता मत कीजिये, हम हैं ना आपकी इस शंका का काम तमाम करने के लिए, तो चलिए बिना ज्यादा देर किए होस्टिंग क्या है (hosting kya hai) जानते हैं

वेब होस्टिंग क्या है – What is Web Hosting in Hindi

explain web hosting in hindi, वेब होस्टिंग क्या है, hosting kya hai, web hosting kya hai, web hosting in Hindi, hosting kya hota hai

वेब होस्टिंग इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट को जगह देने का काम करती है. hosting को हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं मान लेते हैं कि आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं, यहां वेबसाइट को हम एक घर का उदाहरण समझ लेते हैं

घर बनाने के लिए आपको जगह की जरूरत होती है. सबसे पहले आप जगह या जमीन खरीदते हैं जहाँ आपका घर बनता है. ठीक उसी तरह आपको अपनी वेबसाइट को बनाने या स्टोर करने के लिए जगह की जरूरत पड़ती है

Web hosting आपको यही जगह प्रदान करने का काम करती है. Hosting आपके वेबसाइट को host करने का काम करती है. यह आपकी वेबसाइट को live रखती है और आपके वेबसाइट के Data जैसे files, images आदि को Server या Special computers पे store करके रखती है

हम एक और तरीके से यह भी समझ सकते हैं कि जैसे हम जब किसी के घर में रहते हैं तो हम उन्हें rent देते हैं, ठीक उसी तरह हम अपनी Website को दूसरे web servers पर स्टोर करने के लिए हम उन्हें किराया देते हैं या खरीदते हैं

वेब होस्टिंग कैसे काम करती है – How Web Hosting Works in Hindi

अब हम जान चुके हैं कि वेब होस्टिंग क्या होती है और क्या काम करती है? तो अब हम जानते हैं कि यह काम कैसे करती है?

जब हम अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो लोगों तक कोई भी Information शेयर करने के लिए हम पहले उस Information या data को अपनी Web hosting पे अपलोड करते हैं

इसके बाद जब कोई यूजर हमारे Domain पर आता है तो Internet हमारे Domain को उस Web server से connect कर देता है जहाँ हमने Data upload किया होता है. इसके बाद वह सारा Data या Information उस यूजर तक पहुंच जाता है जहां से वह user अपनी इच्छा अनुसार Page देख सकता है

आपके Domain name को Hosting से connect करने के लिए Domain Name System यानी DNS का इस्तेमाल किया जाता है. इससे domain को यह पता चलता है कि website किस server में रखा गया है. हर Server का DNS अलग-अलग होता है

वेब होस्टिंग के प्रकार – Types of Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग के प्रकार, Types of Web hosting in Hindi, वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है

दोस्तों अब जानते हैं कि वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? सामान्यतः वेब होस्टिंग चार प्रकार की होती है जिनका नीचे वर्णन किया गया है

  • Shared Web Hosting
  • VPS Hosting
  • Dedicated Hosting
  • Cloud Web Hosting

Shared Web Hosting in Hindi

यह ऐसी Web hosting होती हैं जहाँ बहुत सारी Websites का डेटा और फाइल्स एक ही सर्वर में स्टोर करके रखी जाती हैं. यानी बहुत सारी Website एक ही होस्टिंग को आपस मे शेयर करते हैं. यह उनके लिए सही होती है जिन्होंने अपनी नई-नई site बनाई हो क्योंकि यह सस्ती होती है

VPS Hosting in Hindi

इस प्रकार की होस्टिंग में एक बड़े Server को Virtual रूप से बहुत सारे अलग-अलग भागों में बांट दिया जाता है और इसके अलग अलग भाग में अलग अलग Websites का data स्टोर करके रखा जाता है. इससे आपको hosting शेयर नही करनी पड़ती बल्कि आप सर्वर के एक हिस्से के हकदार होते हैं

Dedicated Hosting in Hindi

यह एक ऐसी होस्टिंग होती है जिसमें एक Server में सिर्फ एक ही वेबसाइट का data स्टोर करके रखा जाता है यानी यह होस्टिंग सिर्फ एक ही website के लिए dedicated होती है

चूंकि इसमें सिर्फ एक ही Website का data होता है इसलिए यह काफी तेज होता है और साथ ही साथ यह महंगा भी होता है. बड़ी वेबसाइट के लिए यह होस्टिंग उपयोगी साबित होती है

Cloud Web Hosting in Hindi

यह इस प्रकार की होस्टिंग होती है जिसमे बहुत सारे Clustered servers के resources या संसाधनों का प्रयोग एक वेबसाइट द्वारा किया जाता है. इस प्रकार की होस्टिंग में आपकी website अलग अलग servers के resources का इस्तेमाल कर अपनी आवश्यकताएं पूरी करती है. यह website अच्छे से load को handle करती है साथ ही साथ अच्छी security प्रदान करती है

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें – How to Buy Web Hosting in Hindi

दुनिया में अलग अलग Companies होती हैं जो Web hosting provide करती हैं. बेहतर होता है कि आप जिस भी देश के निवासी हैं या जिस देश के लोग आपके Website के visitors हैं आप उसी देश की hosting खरीदें

क्योंकि यदि आपका Hosting server आपके देश से जितना दूर होगा Website load होने में उतना ही अधिक समय लेगी जिससे आपकी website का user experience खराब होगा. आप Online रूप से hosting खरीद सकते हैं. Hostinger, Bluehost, HostGator, Siteground, iPage, Godaddy इत्यादि कंपनियों से आप वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं

Web Hosting खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

एक अच्छी Web hosting खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना चाहिए. एक अच्छी Web hosting में निम्नलिखित गुण होने चाहिए

  • Disk space
  • Bandwidth
  • Uptime
  • Customer Service

Disk Space

जिस तरह आपके फ़ोन या कम्प्यूटर में Storage capacity होती है. ठीक उसी तरह आपकी Web hosting की भी Storage capacity होती है जिसे हम disk space कहते हैं. जितना अधिक Disk space होगा आप उतना अधिक data store कर पाएंगे

Bandwidth

हर सेकंड में आप अपनी वेबसाइट का कितना Data acess कर पाएंगे उसी को हम Bandwidth के नाम से जानते हैं. जितना अधिक आपकी Hosting का bandwidth होगा उतनी ही आसानी से यूजर आपकी वेबसाइट को इस्तेमाल कर पाएंगे

Uptime

जितने समय के लिए आपकी Website online या लाइव रहती है यानी चल रही होती है उसे हम उस वेबसाइट का Uptime कहते हैं. जितना अच्छा और अधिक Uptime होगा उतना ही आपकी Website के लिए बेहतर होगा

Customer Service

यदि आप अपने Hosting provider को Contact करना चाहते हैं तो वह कितने टाइम आपके लिए availabe रहते हैं और आपके सवालो का जवाब और Problems का solution करते हैं उसे हम उस Provider की Customer Service कहते हैं. एक अच्छा Provider अपने customer को ज्यादा से ज्यादा संतुष्टि देने का प्रयास करता है

[youtube v=”A_BKChujwTc”]

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट वेब होस्टिंग क्या है – What is Web Hosting in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

3 Comments

  1. Nice content aapne bahut achi knowledge provide ki hai thanks for sharing this information….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker