हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हमारे देश भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है जोकि हमें हिंदी भाषा के महत्व और हिंदी भाषा को अधिकता देने के लिए प्रेरित करता है

हिंदी दिवस

पहली बार 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया और तब से यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इस दिन छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिन्दी को उपयोग करने आदि की शिक्षा दी जाती है

देश की आत्मा - हिंदी 

हिन्दी भाषा में 11 स्वर और 35 व्यंजन होते हैं और इसे “देवनागरी लिपि” में लिखा जाता है. हिन्दी एकमात्र ऐसी भाषा है जिसको समझना बाकी हर भाषा से सबसे सरल है. हिन्दी हर एक भारतीय को आनी चाहिए क्योंकि इसने हमें जीवन के आदर्श सिखाएं हैं

भारत की शान - हिन्दी

हिन्दी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है इसके बावजूद हिन्दी को अपने ही देश में हीन भावना से देखा जाता है. आमतौर पर हिन्दी बोलने वाले को पिछड़ा और अंग्रेजी में बोलने वाले को आधुनिक तथा ज्यादा पढ़ा लिखा समझा जाता है इसी मानसिकता को बदलने के लिए हिन्दी दिवस मनाया जाता है

भारत की शान - हिन्दी

“हिन्दी विचारों की अभिव्यक्ति है देश पर मर मिटने की शक्ति है”

आइए अब  जानते है हिंदी दिवस पर निबंध और भाषण