Internet

वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार

दोस्तों हम सब लगभग हर दिन बहुत सी वेबसाइटों को विजिट करते हैं. लेकिन क्या कभी आपके मन में यह प्रश्न आया है कि आखिर एक वेबसाइट क्या है (What is Website in Hindi). जहां तक मेरा मानना है कि यह प्रश्न बहुत कम लोगों के मन में उठा होगा आज मैं आपको इसी प्रश्न से संबंधित जानकारी देना चाहता हूं

दोस्तों इंटरनेट के इस दौर में हर किसी के पास एक अच्छा मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट जरूर है. इस वेबसाइट के माध्यम से ही आप यह Post भी पढ़ रहे हैं

दोस्तों अब आपको किसी को मेल करना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या कुछ जानकारी सर्च करनी हो तो आप गूगल पर जाते हो और अपने मन में उठे प्रश्न को सर्च करते हो तो विभिन्न तरह की वेबसाइट द्वारा आपको जानकारियां दी जाती है. तो आखिर एक वेबसाइट क्या होती है और इसकी परिभाषा बिना देर करे हुए मैं आपको बताता हूं –

वेबसाइट क्या है – What is Website in Hindi

वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार, What is Website in Hindi, Types of Website in Hindi

वेबसाइट की परिभाषा – विभिन्न वेब पेजों के संग्रहण को वेबसाइट कहते हैं. जोकि किसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट, कंपनी, संगठन या व्यक्ति द्वारा मेंटेन होती है. ज्यादातर वेबसाइटों के शुरू में एक होमपेज होता है जो साइड में एक Table of content के रूप में काम करता है. लेकिन आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि आखिर एक वेब पेज क्या है? आइए जानते हैं –

वेब पेज क्या है – What is Webpage in Hindi

इंटरनेट या वेब में इलैक्ट्रॉनिक डाक्यूमेंट्स का एक विशालव्यापी संग्रह होता है. इस संग्रह में हर इलैक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट एक वेब पेज कहलाता है. इंटरनेट का प्रयोग कर वेब पेज किसी ब्राउज़र द्वारा एक्सेस किया जा सकता है. वेब पेज में टेक्स्ट, तस्वीर, ग्राफिक, साउंड, वीडियो के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट के बिल्ट-इन कनेक्शंस भी होते हैं

वेबसाइट के प्रकार – Types of Website in Hindi

दोस्तों वेबसाइट कई प्रकार की हो सकती है. लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कुछ वेबसाइट के प्रकारों का विवरण नीचे किया गया है जो कि सबसे अधिक एक्सेस किए जाते हैं –

  • पोर्टल वेबसाइट
  • न्यूज़ वेबसाइट
  • इंफॉर्मेशन वेबसाइट
  • स्टेटिक वेबसाइट
  • ब्लॉग वेबसाइट
  • विकी वेबसाइट
  • ऑनलाइन सोशल नेटवर्क वेबसाइट
  • एजुकेशन वेबसाइट
  • एडवोकेसी वेबसाइट
  • वेब एप्लीकेशन वेबसाइट
  • कंटेंट एग्रीगेटर वेबसाइट

पोर्टल वेबसाइट – Portal website in Hindi

यह एक वेबसाइट है जो एक निश्चित और आसान स्थान से विभिन्न इंटरनेट सेवा मुहैया कराती है पोर्टल में कई लिंक शामिल होते हैं जैसे मौसम की सूचना ब्रेकिंग न्यूज़ फ्री ईमेल सर्विस स्पोर्ट्स स्कूल आदि Yahoo, rediff, msn आदि लोकप्रिय वेब पोर्टल है

न्यूज़ वेबसाइट – News website in Hindi

न्यूज़ वेबसाइट में न्यूज़ से संबंधित कंटेंट होता है. जैसे करंट इवेंट संबंधी आर्टिकल, लाइफ, मनी स्पोर्ट्स और मौसम आदि की इसमें जानकारियां उपलब्ध होती है. गूगल न्यूज़, न्यूयॉर्क टाइम्स, हंगामा पोस्ट यह सभी सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट है

इंफॉर्मेशन वेबसाइट – Information website in Hindi

इंफॉर्मेशन वेबसाइट में तथ्यात्मक सूचनाएं उपलब्ध होती है. कुछ संगठन पब्लिक पासपोर्ट शेड्यूल और उसके रिसर्च आदि भी उपलब्ध कराते हैं. लगभग सभी संस्थानों की बिजनेस और मार्केट एंटरप्राइजेस वेबसाइट होती है जो उनकी कंपनी की सेवाओं आदि के बारे में बताती है

बीमा कंपनियां, मोटर कॉर्पोरेशन सभी इंफॉर्मेशन वेबसाइट के अंतर्गत ही आते हैं. कुछ कंपनियां वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा भी लोगों को उपलब्ध कराती है

स्टैटिक वेबसाइट – Static website in Hindi

स्टैटिक वेबसाइट सामान्यतः एक ही वेबपेज के होते हैं जिसे की HTML और CSS Code द्वारा नियंत्रित किया जाता है. स्टैटिक वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट बार-बार चेंज नहीं किया जाता और यह वेबसाइट इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करते हैं. इसे आप इंफॉर्मेशन वेबसाइट का ही एक भाग मान सकते हो

ब्लॉग वेबसाइट – Blog website in Hindi

ब्लॉग एक ऐसा वेबसाइट है जिसमें आप सभी सूचनाओं को संग्रहित और व्यवस्थित व अपडेट कर सकते हैं. ब्लॉग को वेबब्लॉग के नाम से भी जाना जाता है. आज के समय में ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपने विचार, सुझाव और स्टोरी को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हो

दूसरों ने क्या पब्लिश किया है यह भी आप देख सकते हो इंटरनेट पर विभिन्न तरह के ब्लॉग उपलब्ध है. आप इस जानकारी को एक ब्लॉग के माध्यम से ही पढ़ रहे हैं

विकी वेबसाइट – Wiki website in Hindi

विकी एक ऐसा वेबसाइट है जो यूजर को वेब ब्राउज़र के माध्यम से वेबसाइट कंटेंट को तैयार करने, डिलीट करने और मॉडिफाई करने की सुविधा देती है. लोकप्रिय विकी वेबसाइट विकीपीडिया है जिसे कि हर कोई जानता है. आप इससे जरूर वाकिफ होंगे

ऑनलाइन सोशल नेटवर्क वेबसाइट – social networking site in Hindi

ऑनलाइन सोशल नेटवर्क वेबसाइट को सोशल नेटवर्किंग साइट के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर आप अपनी रुचि के लोगों से बातचीत कर सकते हैं. अधिकांश सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर इसके सदस्य दोस्तों, उनके दोस्तों और उनके भी दोस्तों के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं. फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है

एजुकेशन वेबसाइट – Education website in Hindi

एजुकेशन वेबसाइट से आप पढ़ने और पढ़ाने के बारे में ऑनलाइन जानकारी पा सकते हैं. इसमें आप यह भी जान सकते हैं कि कंप्यूटर कैसे काम करता है और खाना कैसे तैयार किया जाता है. लगभग शिक्षा संबंधी जानकारियां आपको यहां उपलब्ध हो जाएंगी

एडवोकेसी वेबसाइट – Advocacy website in Hindi

एडवोकेसी वेबसाइट में किसी निश्चित ग्रुप और संगठन के विचारों व सुझाव के बारे में बताया होता है. जानवरों के साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में लड़ने वाली और आम लोगों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने वाली वेबसाइट एडवोकेसी वेबसाइट के नाम से जानी जाती है

वेब एप्लीकेशन वेबसाइट – Web application website in Hindi

वेब एप्लीकेशन वेबसाइट वह वेबसाइट है जहां से आप इंटरनेट से जुड़े किसी भी कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर को वेब ब्राउज़र, कंप्यूटर और किसी डिवाइस से एक्सेस कर उस पर काम कर सकते हैं. वेब एप्लीकेशन के मुख्य उदाहरण गूगल डॉक्स और विंडो लाइन हॉटमेल है

कंटेंट एग्रीगेटर वेबसाइट – Content aggregator website in Hindi

कंटेंट एग्रीगेटर वेबसाइट वह वेबसाइट है जो वेब कंटेंट जैसे न्यूज़, म्यूजिक, वीडियो और पिक्चर्स को एकत्रित करती है और उन्हें शुल्क लेकर या निशुल्क वितरित करती है अर्थात इनका प्रचार करती है

कंटेंट एग्रीगेटर वेबसाइट किसी भी व्यक्ति और संस्था कि अपनी पर्सनल वेबसाइट हो सकती है या सिर्फ एक सिंगल वेबपेज हो सकता है. लोग इन्हें अपने विचारों का आदान प्रदान करने के लिए और सिर्फ मनोरंजन के लिए भी तैयार करते हैं

Read More –

संक्षेप में

दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं इसी प्रकार डायनामिक वेबसाइट, वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट, शेयरिंग वेबसाइट. डायरेक्टरी वेबसाइट आदि भी वेबसाइट के प्रकारों का ही रूप है.

इंटरनेट में विभिन्न तरह की वेबसाइट उपलब्ध है जिसे की हर तरह से अलग अलग बांटा जा सकता है. ऊपर वेबसाइटों के प्रकारों में आपको कुछ विशेष प्रकार की वेबसाइटों की जानकारी दी गई थी उम्मीद है आपको अच्छी लगी होगी

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार जरूर अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल कुछ काम का लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा. MDS Blog पर यह जानकारी पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker