Biotechnology in Hindi : क्या आप भी बायोटेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते हैं. हमारे तकनीकी क्षेत्र में विज्ञान ने भी काफी सफलताएं हासिल की है और कई सारी नई तकनीकों का विकास भी किया है और इससे संबंधित एक तकनीक जोकि काफी प्रसिद्ध साबित हो रही है बायो-टेक्नोलॉजी या बायोटेक के नाम से जानी जा रही है
दोस्त आज हम जानेंगे बायोटेक्नोलॉजी क्या है (What is Biotechnology in Hindi), बायोटेक्नोलॉजी कितने प्रकार की होते हैं? और बायोटेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करें?
बायोटेक्नोलॉजी जिसे कि जैव प्रौद्योगिकी हिंदी में कहा जाता है यह हमारे जीवन को सरल तथा कई सारी नई उत्पत्ति को विकसित करने में हमेशा आगे रही है. हाल के कुछ वर्षों में बायो टेक्नोलॉजी का नाम सुर्खियों में आया है और हर कोई जानना चाहता है कि बायोटेक्नोलॉजी क्या है?
कई सारे लोग बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन कैसे लें? आपके इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में बताया गया है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए
बायोटेक्नोलॉजी किसे कहते हैं – Biotechnology in Hindi
बायोटेक्नोलॉजी को बायोटेक के नाम से भी जाना जाता है. बायोटेक्नोलॉजी विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसके अंतर्गत बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी का आपस में मेल किया जाता है तथा फल स्वरुप एक नई तकनीक या नए पदार्थ का निर्माण किया जाता है
या यूं कहें बायोटेक्नोलॉजी एक ऐसा विज्ञान है जो विभिन्न जैविक प्रक्रियाओं के माध्यम से नई तकनीक विकसित करने के लिए जीवों, कोशिकाओं और सेलुलर घटकों का Exploitation करता है. बायोटेक्नोलॉजी ने 1970 के दशक में लोकप्रियता हासिल की थी. कृषि, चिकित्सा, उद्योग और पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र में बायोटेक्नोलॉजी बहुत उपयोगी साबित होती आ रही है
बायोटेक्नोलॉजी का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जा रहा है. हमारे पर्यावरण का शुद्धिकरण तथा नई बीमारियों से लड़ने की आवश्यक दवाइयों तथा कई नई खोजों में बायो टेक्नोलॉजी कहीं ना कहीं हमें जरूर देखने को मिलती है. माना जा रहा है आने वाले समय में बायोटेक्नोलॉजी हमें भयंकर महामारी से बचा सकती है अब यह बात कितनी सही है और कितनी गलत हमें आने वाले समय में पता लगेगा
Biotechnology meaning in Hindi
बायोटेक्नोलॉजी की परिभाषा → बायोटेक्नोलॉजी विज्ञान की वह शाखा है जिसमें सूक्ष्मजीवों या अन्य जीवों का तकनीकी माध्यम से प्रयोग कर पदार्थों का निर्माण किया जाता है या रोगों का निदान किया जाता है. बायोटेक्नोलॉजी को हिंदी में जैव प्रौद्योगिकी कहते है. बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट लेवल पर होने वाला कोर्स है
Biotechnology meaning in Hindi = जैव प्रौद्योगिकी
बायोटेक्नोलॉजी के प्रकार – Types of Biotechnology in Hindi
आइए अब हम बायोटेक्नोलॉजी में विभिन्न श्रेणियों पर चर्चा करते हैं. सामान्यता बायोटेक्नोलॉजी चार प्रकार की होती है जिनका नीचे वर्णन किया गया है
- Red Biotechnology
- Green Biotechnology
- White Biotechnology
- Blue Biotechnology

Red Biotechnology in Hindi
इस तकनीक का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान और नई दवाओं को विकसित करने के लिए किया जाता है. यह क्षतिग्रस्त मानव ऊतक को पुनर्जीवित करने के लिए स्टेम कोशिकाओं का उपयोग करता है

Green Biotechnology in Hindi
कीट-प्रतिरोधी समाधानों के अनुसंधान और विकास के लिए इस तकनीक का उपयोग कृषि के क्षेत्र में किया जाता है. ग्रीन बायोटेक्नोलॉजी के हिस्से के रूप में, रोग प्रतिरोधी जानवरों के लिए अनुसंधान गतिविधियाँ भी की जाती हैं

White Biotechnology in Hindi
इस तकनीक का उपयोग उद्योग के क्षेत्र में नए रसायनों के अनुसंधान या विकास के लिए या वाहनों के लिए नए ईंधन के विकास के लिए किया जाता है

Blue Biotechnology in Hindi
इस तकनीक का उपयोग समुद्री और जलीय पर्यावरण के क्षेत्र में किया जाता है. ताकि नव-जल जीव जंतुओं के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नई तकनीकों का अनुसंधान और विकास किया जा सके
बायोटेक्नोलॉजी में करियर कैसे बनाएं
ऐसे युवा जो biology के माध्यम से मेडिकल साइंस को बतौर करियर अपनाना चाहते हैं निस्संदेह उनके लिए यह क्षेत्र काफी आकर्षण और सफलता की बुलंदियों को छूने में सहायक सिद्ध हो सकता है
एमबीबीएस की सीमित सीटों और दिन प्रतिदिन खर्चीली होती इस पढ़ाई के दौर में युवा बायोटेक्नोलॉजी की राह को अपेक्षाकृत आसानी से पा सकते हैं और करियर को बायोसाइंस के क्षेत्र में ही संवार सकते हैं
अन्य प्रमुख विषयों की भांति, इसकी शुरुआत भी 12वीं के बाद ही होती है. बायोटेक्नोलॉजी प्रमुख कोर्सेज में B.Sc Biotechnology, B.E Biotechnology, B.Tech Biotechnology, B.Sc Genetics, B.Sc Microbiology इत्यादि का नाम लिया जा सकता है. बाद में मास्टर्स डिग्री स्तर पर बायोटेक्नोलॉजी के कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है
जैसा कि पहले भी उल्लेख किया गया है कि यह रिसर्च आधारित विषय है तो उच्च अध्ययन के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों का भी रुख किया जा सकता है और इसके बाद नौकरी पाना कतई मुश्किल नहीं रह जाता है
आने वाले समय में रोजगार के अवसर निस्संदेह ज्यादा बढ़ने की संभावनाएँ भी विशेषज्ञों द्वारा इस कारण व्यक्त की जा रही है क्योंकि तमाम पश्चिमी देशों की फार्मा कंपनियों को अपने देश के कड़े कानूनों के कारण नई विकसित दवाओं के रिसर्च ट्रायल में न सिर्फ समय और धन बल्कि अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है
जबकि यही काम भारत जैसे देशों में कार्यरत कंपनियों में कांट्रेक्ट आधार पर सुगमता से करवाया जा सकता है. तो ऐसे युवा जो किन्हीं कारणों से एमबीबीएस डाक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं और मजबूरीवश अन्य विषयों की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं उनके लिए बायोटेक्नोलॉजी का क्षेत्र आशा की किरण साबित हो सकता है. हमारी दुआएं आपके साथ हैं आप जिस भी क्षेत्र में प्रगति करें उसमें हमेशा आप सफल हो
बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए योग्यताएं और इसकी फीस
दोस्तों आपके भी मन में अगर यह प्रश्न उठता है कि बायोटेक्नोलॉजी के लिए शैक्षिक योग्यता क्या-क्या है. तो यह कोर्स आप 12वीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद कर सकते हैं. साइंस स्ट्रीम में 50% से 60% के मध्य में नंबरों का आना जरूरी है. बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि 3 से 4 साल हो सकती है. वैसे बायोटेक्नोलॉजी Undergraduate Course है
बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन लेने के लिए कई कॉलेजों द्वारा एंट्रेंस एग्जाम भी कराए जाते हैं. लेकिन कई कॉलेजों द्वारा एंट्रेंस एग्जाम नहीं कराए जाते. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं इसकी फीस लगभग 1 लाख से 8 लाख तक हो सकती है
लेकिन सभी कॉलेजों में फीस अलग-अलग हो सकती है. बायोटेक्नोलॉजी के मुख्य कोर्स बैचलर ऑफ साइंस बायोटेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ साइंस बायोटेक्नोलॉजी, बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी, एम.टेक बायोटेक्नोलॉजी इनके अलावा पीएचडी जैसे कोर्स भी बायोटेक्नोलॉजी के लिए उपलब्ध है
बायोटेक्नोलॉजी के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी
बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स पूर्ण करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बायोटेक्नोलॉजी में कई सारी जॉब प्रोफाइल उपलब्ध है जैसे कि Lab Technician, Clinical Researcher, Pharmacist, Medical Representative, Production Manager इत्यादि. अगर सैलरी की बात की जाए तो यह आपके जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करेगी जोकि 40 हजार महीना से 5 लाख महीना तक भी हो सकती है
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या दसवीं के बाद बायो टेक्नोलॉजी कोर्स किया जा सकता है?
यदि आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद बायो टेक्नोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं. तो मैथमेटिक्स और साइंस सब्जेक्ट के साथ आपका दसवीं पास करना अनिवार्य है तब आप बायो टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दसवीं के बाद डिप्लोमा होल्डर्स को बायो टेक्नोलॉजी में 2 वर्ष के B.Tech और BE Course में सीधा प्रवेश दिया जाता है
12वीं के बाद बायो टेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करें?
12वीं के बाद बायो टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए सबसे पहली चीज आपको 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ 50% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा आपकी आयु सीमा 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. यह कोर्स 4 साल का होता है. आप नजदीकी कॉलेज में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं
बायो टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
बायो टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए
बायो टेक्नोलॉजी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
बायो टेक्नोलॉजी में जेनेटिक इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मेडिसिन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एनवायरनमेंट कन्जर्वेशन, एनिमल हसबेंड्री आदि सब्जेक्ट के बारे में नई-नई खोजें की जाती है
बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित आपके लिए कुछ अन्य रोचक जानकारियां
बेंगलुरु बना बायोटेनोलॉजी हब
भारत में बेंगलुरु का नाम तेजी से बायोटेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित हो रहा है. यहाँ की बायोटेक्नोलॉजी कंपनियों का वार्षिक कारोबार डेढ़ हजार करोड़ रुपए को पार कर चुका है
कुछ समय पहले तक यहाँ पर बायोटेक्नोलॉजी के विविध क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों की संख्या 180 से अधिक थी. ये कंपनियाँ बायोएग्रो, बायोइंडस्ट्री, बायोसर्विसेज, बायोफार्मा, बायोइन्फार्मेटिक्स, हर्बल प्रोडक्टस, बायोजेनेटिक अथवा बायोसिमिलर, बायोमैन्यूफैक्चरिंग, स्टेम सेल, रीजनरेटिव मेडिसिन इत्यादि अग्रणीय क्षेत्रों में कार्यरत हैं.
बायोटेक इंडस्ट्रीज के बढ़ते कदम
बायोटेक इंडस्ट्री लगभग 37 प्रतिशत वार्षिक विकास दर से बढ़ रही है. बायोटेक इंडस्ट्री शीघ्र 5 अरब डॉलर के कारोबार को पार कर जाएँगी. बायोएग्री सैक्टर 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ऊपर बढ़ चुका है. बायो सर्विसेज का योगदान 160 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. चीनी और अमेरीकी कंपनियाँ बड़े पैमाने पर भारतीय बायोटेक कंपनियों के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेतु करार कर रही हैं.
दोस्तों उम्मीद है आपने Biotechnology in Hindi के बारे में तो जान लिया है अब हम इसी से रिलेटेड टॉपिक डीएनए के बारे में बात करेंगे जो कि Biotechnology में अहम भूमिका निर्वाह करता है और डीएनए को काफी हद तक ऐसा माना जा सकता है कि जिसने बायोटेक्नोलॉजी को अपनी एक अलग पहचान देने की कोशिश की है
डीएनए क्या है
Deoxyribonucleic Acid या DNA एक सूक्ष्म तत्व है. जो सभी सेलुलर रूपों में आनुवंशिक जानकारी को ले जाने में विशेष है. चूंकि यह न्यूक्लियोटाइड का एक प्राकृतिक बहुलक है
इसलिए, इसे पोलीन्यूक्लियोटाइड के रूप में जाना जाता है अधिकांश डीएनए अणुओं में दो बायोपॉलिमर स्ट्रैंड होते हैं जो एक दूसरे के आसपास रहते हैं और एक डबल हेलिक्स संरचना बनाते हैं.
डीएनए जैविक सूचनाओं का भंडार है. 1869 में, डीएनए को सबसे पहले फ्रेडरिक मिसेचर ने अलग किया था. हालाँकि, आणविक संरचना की पहचान सबसे पहले 1953 में जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने की थी. आइये अब उन क्षेत्रों पर चर्चा करते हैं जहाँ डीएनए विज्ञान को लागू किया जा सकता है
Genetic Engineering - प्रौद्योगिकी का उपयोग आनुवंशिक रूप से संशोधित जीवों को विकसित करने में किया जाता है. अक्सर कृषि में उपयोग किया जाता है. |
DNA Profiling - यह फोरेंसिक वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है. वे अपने डीएनए के आधार पर लोगों की पहचान करने के लिए रक्त का नमूना, वीर्य, त्वचा, शरीर के बाल, लार आदि लेते हैं. |
Bioinformatics - यह जैविक डेटा को संग्रहीत, डेटा खदान, खोज और हेरफेर करने की एक तकनीक है. यह काफी हद तक कंप्यूटर विज्ञान में लागू किया जाता है. उदाहरण के लिए- इसका उपयोग स्ट्रिंग खोज एल्गोरिदम, मशीन सीखने आदि में किया जाता है. |
DNA Nanotechnology - इस तकनीक का उपयोग आणविक मान्यता में किया जाता है. अर्थात्, डीएनए और अन्य न्यूक्लिक एसिड के गुणों को सीखना. |
Ribonucleic Acid - रिबोन्यूक्लिक एसिड या बस आरएनए एक न्यूक्लिक एसिड होता है. जो जीन की कोडिंग, डिकोडिंग, विनियमन और अभिव्यक्ति में मदद करता है. DNA के विपरीत, RNA एक एकल-स्ट्रैंड के रूप में पाया जाता है. जो एक जोड़े हुए डबल-स्ट्रैंड के बजाय खुद पर मुड़ा हुआ होता है |
Anthropology - डीएनए प्रौद्योगिकी मानवविज्ञानियों को जीवों के विकास के इतिहास को समझने में मदद करती है. |
Conclusion
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें सेलुलर जीव सामान्य रूप से आनुवांशिक जानकारी देने के लिए दूत RNA, अर्थात् MRNA का उपयोग करते हैं बायोटेक्नोलॉजी के बारे में नीचे दिए गए वीडियो से भी जान सकते हैं उम्मीद है आपको जरूर अच्छा लगेगा
दोस्तों उम्मीद है कि आपको बायोटेक्नोलॉजी क्या है – What is Biotechnology in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share कीजिएगा अगर आपका बायोटेक्नोलॉजी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें Comment box में बता सकते हैं.
दोस्तों अगर आप ऐसी जानकारियों में रुचि रखते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां कि आपको हर तरह की नई नई जानकारी दी जाती है तथा सही राह पर चलने की आवश्यक शिक्षाएं दी जाती है
MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !
iski fees kitni lgti h or ye govt college se ho sakta h
Khushi ji मैं आपको बता दूं बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स आप सरकारी कॉलेज से भी कर सकते हैं इसकी न्यूनतम फीस 1 लाख से 4 लाख के बीच हो सकती है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं सभी जगह फीस एक जैसी नहीं होती आप अपने नजदीकी कॉलेजों में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं हर कॉलेज की फीस अलग-अलग हो सकती है और मैं आपका शुक्रिया करना चाहता हूं कि आप MDS BLOG पर आए और आपने अपने विचार हमारे साथ बांटे इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
सर आपने ये जानकारी काफी बहतरीन तरीके से दी है.
धन्यवाद
Aapka ye artical kafi helpful hai
Thanks Mahak
Mene bsc biotechnology se ki h 2018 me mujh koi Job nhi mil rahi
I need a job please help me
राहुल जी आप गूगल पर bsc biotechnology jobs सर्च कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लाई या फिर ऑनलाइन जॉब की जानकारी जान सकते हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
सर मैंने भी बायो टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना है मुझे यह जानकारी काफी उपयोगी लगी इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला एमडीएस टीम का धन्यवाद!
इस जानकारी को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
इस जानकारी में मुझे बायो टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ पढ़ने को मिला बहुत-बहुत धन्यवाद
इसी तरह अपना प्यार हमारे साथ बनाए रखें
Biotechnology 10 ke baad apply kar saak thee hai kya
आप बायोटेक्नोलॉजी में 12वीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं
Biotechnological field me job profiles kya kya hai
1- Genetic counselors – {Average Salary: ₹15,500 to ₹40,200 monthly}
2- Epidemiologists – {Average Salary: ₹22,350 to ₹80,034 monthly}
3- Zoologist – {Average Salary: ₹25,000 to ₹1,00,000 monthly}
4- Biochemical engineers – {Average Salary: ₹27,234 to ₹ 100,000 monthly}
यह बायो टेक्नोलॉजी से संबंधित सबसे लोकप्रिय जॉब थी आप और भी जॉब इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं आपका MDS BLOG पर प्रश्न पूछने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
Kafi aache jankari hai thanks
इसी तरह MDS के साथ अपना प्यार बनाए रखिए!
Biotechnology ke bare me bhut kuch jaanne ko mila
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
very nice
Post mujey kafi aache lagi.
आपका धन्यवाद बायो टेक्नोलॉजी के बारे में मुझे बहुत कुछ जानने को मिला..
इसी तरह अपना प्यार हमारे साथ बनाए रखें.. धन्यवाद!
Biotechnology ke bare me GJV ke jankari Sir
My daughter Bhawna Chandrasen has done MSc Biotechnology in 2022, now what should she do next, job or any other course, please advise.
सर अगर आपकी बिटिया ने M.Sc. Biotechnology कंप्लीट कर लिया है और वह आगे जॉब करना चाहती है तो biochemist, lab technician, research scientist, biotech analyst आदि जॉब कर सकती है और यदि आगे पढ़ाई करना चाहती है तो P.hd in Biotechnolgy का कोर्स कर सकती है. मुझे लगता है आपको अपनी बिटिया से एडवाइज लेनी चाहिए और फिर आगे एक्शन लेना चाहिए