Share Market in Hindi : दोस्तों आप ने आए दिन शेयर मार्केट का नाम टीवी, अखबार और बहुत सी न्यूज़ में तो जरूर सुना होगा और बहुत बार आपने सुना होगा और पढ़ा होगा कि इस बंदे ने शेयर मार्केट में इतने पैसे लगाए और इसे इतने का फायदा या नुकसान हुआ
लेकिन अब बात आती है कि आखिर यह शेयर मार्केट क्या है (Share Market kya hai), अगर आप भी जानने के इच्छुक है शेयर मार्केट के बारे में, तो आप जैसे ही इच्छुक लोगों के लिए यह पोस्ट तैयार की गई है
Hello दोस्तों मैं सुमित आपका स्वागत करता हूं MDS Blog में, मैं आशा करता हूँ कि आप स्वस्थ और सुरक्षित होंगे. दोस्तों आज मैं आपको शेयर मार्केट यानी कि स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी देने वाला हूं. तो आइए बिना समय गवाएं जानते हैं कि शेयर मार्केट क्या होता है?
ऐसा Market जहां Shares, publically issue और trade किए जाते हैं Share market के रूप में जाना जाता है. Share market और Stock Market काफी हद तक समान हैं परंतु दोनों में अंतर यह है कि Share Market के जरिये केवल Shares को trade किया जाता है जबकि Stock market में विभिन्न financial instruments जैसे – Bonds, Mutual Funds, derivatives के साथ-साथ कुछ listed कंपनियों के Shares को trade कर सकते हैं
भारत में निम्नलिखित दो प्रकार के Share markets हैं
- Primary Share Markets
- Secondary Share Markets
Primary Share Markets
Primary Share Market एक ऐसा स्थान है. जहां कोई कंपनी पहले धन जुटाने के लक्ष्य के साथ Register होती है और एक निश्चित मात्रा में shares issue करती है
Primary Stock Exchange में कोई भी कम्पनी पैसे जुटाने के लक्ष्य से ही Publically listed होती है.यदि कोई कम्पनी पहली बार अपने shares बेचती है तो इसे Initial Public Offering यानी IPO कहा जाता है
Secondary Market
एक बार किसी कंपनी की नई Securities, Primary market में बिक जाने के बाद, उन्हें Secondary market में trade किया जाता है. Secondary Market में investors को अपने investment से बाहर निकलने और अपने shares को बेचने के अवसर मिलते हैं
Secondary market में एक नया investor, उस समय चल रहे market price पर किसी अन्य investor से shares खरीदता है. Shares या तो उस समय चल रहे market price या ऐसे price में खरीदे जाते हैं जिसमें seller और buyer दोनों की सहमति हो
आमतौर पर investor इस लेन-देन को एक brokers या किसी ऐसे intermediaries की सहायता से करते हैं. जो इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाते हैं
Share market में invest करने के निम्न फायदे होते हैं –
- Share market में की गई investment पर आपको Bank FD, savings accounts की तुलना में अधिक return प्राप्त होता है
- जब आप किसी कम्पनी का Share खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के Shareholder यानी हिस्सेदार बन जाते हैं. कम्पनी के फायदे का एक हिस्सा आपको भी मिलता है
- Share market में की गई investment का कोई lock-in period नहीं होता है यानी आप जब चाहें अपने Shares को खरीद या बेच सकते हैं
- Share market को SEBI द्वारा regulate किया जाता है. जो आपकी सुरक्षा का ध्यान रखता है और आपको धोखाधड़ी से बचाता है
- इसमें आपके पैसों पर आपको अच्छा return प्राप्त होता है. जो inflation की मार से आपके पैसों को बचाता है और उनकी value को घटने से बचाता है
Share market में invest करने के निम्नलिखित नुकसान हैं
- Share market में उतार-चढ़ाव होता रहता है. जिसका आपके investment पर प्रभाव पड़ता है और कई बार नुकसान भी हो सकता है
- Share market में investment यदि ठीक ढंग से ना की जाए तो यह risky हो सकता है
- Share market में आपकी investment पर fixed returns मिलने की कोई guarantee नहीं होती है. आपको कभी अधिक तो कभी कम return भी मिलने की संभावना होती है
आप सीधे Share market में shares खरीद या बेच नहीं सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको या तो ऐसे brokers की मदद लेनी होगी जो market में trade करने के लिए Authorised हैं. आप ऐसी brokerage companies का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको उनके Platform का उपयोग करके trading करने की अनुमति देती हैं
यह प्रक्रिया निम्न चरणों में होती है ⇓
Investing शुरू करने के लिए, आपको broker या stock brokerage platforms के जरिये trading account खोलना होगा. एक trading account वह जगह है जहां आप असल में trade करते हैं या Orders को buy या sell करते हैं
Broker या stock brokerage platform आपके लिए एक demat account खोलते है. जो आपकी financial securities को आपके नाम पर store या hold करता है
इसके बाद आपके trading account और demat account दोनों को आपके bank account से link किया जाता है. Trading या Demat account खोलने के लिए आपको KYC documents जैसे – आधार कार्ड, PAN card आदि उपलब्ध कराने होते हैं
अधिकतर brokers या brokerage platforms आज के समय मे online KYC process की सुविधा देते हैं. जहां आप घर बैठे अपनी verifications details को online submit कर सकते हैं और कुछ ही समय मे अपना account खोल सकते हैं
दोनों accounts open हो जाने के बाद आप अपने broker या brokerage platform के जरिये online या offline माध्यम से trading कर सकते हैं
शेयर मार्केट में investing के लिए आवश्यक Documents
Share Market में investing करने के लिए आपको निम्न documents की जरूरत होती है
1 – आपका PAN Card
2 – आपका आधार कार्ड
3 – आपके Active bank account के एक cancelled cheque पर आपका नाम
4 – आपका residence proof
5 – आपका income proof
6 – आपका passport-size photograph
Primary Share Market में
Primary share market में invest करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति, IPO के जरिये इसमें invest कर सकते हैं. इसमें invest करने के लिए demat account, जिसमें आपके shares की electronic copies रखी जाती हैं और online apply करने के लिए trading account की आवश्यकता होती है
कई बार आप अपने bank account के जरिये भी apply कर सकते हैं. IPO के प्रति market response के आधार पर applicants को shares allot किये जाते हैं
Secondary Share Market में
Secondary market को आमतौर पर Stock market के नाम से भी जाना जाता है. यह वह market होता है जहां investors के बीच stocks की buying और selling की प्रक्रिया होती है
इसमें investing की प्रक्रिया निम्न चरणों में होती है ⇓
Secondary market में invest करने के लिए आपको demat और trading account की आवश्यकता होती है. जो आपके bank account के साथ link होता है
इसके बाद आपको अपने trading account में log in करना होता है. उसके बाद आप choose करते हैं कि आपको कौन से shares खरीदने हैं या बेचने हैं
Shares खरीदने के लिए आपके account में कम से कम shares की कीमत जितने पैसे होने चाहिए. यदि आप shares बेचना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपके account में उतने shares हैं जितने आप बेचना चाह रहे हैं
उसके बाद आप price decide कर सकते हैं. जिस पर आप शेयर खरीदना या बेचना चाहते हैं. उसके बाद आपको buyer या seller का आपके द्वारा की गई request पर response करने का wait करना होता है
इसके बाद आप पैसे या shares transfer करके अपने share market transaction को complete करें. इसके बदले में आपको shares या पैसे प्राप्त होंगे
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट शेयर मार्केट क्या होता है – What is Share Market in Hindi अच्छी लगी होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !