क्या आप शीत ऋतु पर निबंध (Essay on Winter Season in Hindi) खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है
आज मैं आपको बताऊंगा कि सर्दियों के मौसम पर निबंध किस प्रकार लिख सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी यह पोस्ट है. तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं
शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi

प्रस्तावना
“सर्दी का मौसम जब आता
सबके मन को खूब लुभाता”
शीत ऋतु सर्दियों के मौसम को कहते हैं. इस ऋतु में वातावरण का तापमान कम हो जाता है और ठण्ड बढ़ जाती है. भारत में नवम्बर महीने से इस ऋतु की शुरुआत होती है और फरवरी तक यह चलती है
यह मौसम ज्यादातर लोगों को पसंद आता है. लोग ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपडे पहनते हैं और धूप सेकते हैं
शीत ऋतु का महत्व
सर्दियों के मौसम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लगभग सभी हरी सब्जियां जैसे मटर, गोभी, पालक, गाजर, मूली आदि बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. सब्जियों के अलावा फल जैसे सेब, अंगूर, पपीता, केले आदि भी इस मौसम में अच्छे मिल जाते हैं जोकि हमारे सेहत के लिए लाभकारी होते हैं
शीत ऋतु में किसान भी फसल की बुआई के लिए तैयार रहते हैं. शीत ऋतु त्यौहारों का मौसम है जहाँ नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ, मकर संक्रांति जैसे त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं
शीत ऋतु में बदलती दिनचर्या
सर्दियों के आते ही लोगों की दिनचर्या में बिल्कुल परिवर्तन आ जाता है. ठण्ड के आते ही दिन आलस से भरे हो जाते है. सब लोग सुबह आराम से उठना पसंद करते हैं
सर्दियों में हम गर्मियों के मुकाबले कम सक्रिय रह पाते हैं और अपना ज्यादातर समय धूप में ही बिताना पसन्द करते हैं. इससे हमारे शरीर को काफी राहत महसूस होती है
प्राकृतिक सुंदरता
शीत ऋतु में पहाड़ी इलाके एवं जहाँ बर्फबारी होती हैं वहां की सुंदरता देखते ही बनती है. लोग इन जगहों पर घूमने जाना काफी पंसद करते हैं. ये मौसम हमे एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है
दिसम्बर एवं जनवरी माह में अधिक ठण्ड पड़ती है और इस समय पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होती है. बड़े बड़े पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़े आने जाने वाले सैलानियों का मन मोह लेते है. ये दृश्य बेहद मनमोहक प्रतीत होता है जो आँखों को एक सुखद अनुभव प्रदान करते हैं
स्वादिष्ट पकवानों का मौसम
ठण्ड के मौसम की एक खासियत स्वादिष्ट पकवानों का मौसम भी माना जाता है. बहुत से ऐसे भी लजीज व्यंजन होते है जिनका लुत्फ़ हम सिर्फ शीत ऋतु में ही उठा सकते हैं. इसके साथ ही बहुत से ऐसे फल व सब्जियां होती है जो ठण्ड के मौसम मे ही मिलते हैं
गाजर का हलवा, मटर, मशरूम की सब्ज़ी, साग जैसे कई तरह के स्वादिष्ट हरी सब्जियां और मूली, गोभी, साग के परांठे जैसे तरह तरह के व्यंजन सर्दियों में तैयार किये जाते है. गर्मियों की तुलना मे सर्दियों में हमारा पाचन तन्त्र ज्यादा मजबूत होता है और हमे भूख भी अधिक लगती है
शीत ऋतु में ठंड से बचने के उपाय
शीत ऋतु में ठंड से बचने हेतु लोग तरह तरह के उपाय करते हैं. सभी गर्म ऊनी वस्त्र पहनते हैं. टोपी, मौजे तथा स्वेटर पहन कर रखते हैं. आग जलाकर अलाव सेंकते हैं, कुछ लोग रूम हीटर का भी प्रयोग करते हैं
कई लोग नहाने और अन्य कामों हेतु गर्म पानी का प्रयोग करते हैं. इस मौसम में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म चाय, कॉफी, गाजर का हलवा, लड्डू, सूखे मेवे का अधिक सेवन करते हैं
उपसंहार
पूरी प्रकृति और प्राणि जगत के लिए शीत ऋतु का मौसम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से ठण्ड का मौसम सबसे अच्छा मौसम माना जाता है
शीत ऋतु में हमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्यकारी और पौष्टिक भोजन खाने को मिल जाते हैं. लगभग हर व्यक्ति को सर्दी का मौसम भाता है और लोग इस मौसम का भरपूर आनंद लेते हैं
Read More :
आज आपने सीखा
मुझे उम्मीद है इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे कि शीत ऋतु पर निबंध (Essay on Winter Season in Hindi) कैसे लिखा जाता है. आपके लिए यह पोस्ट कितनी फायदेमंद थी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. इसी तरह के विभिन्न निबंध हर दिन यहाँ प्रकाशित होते रहते हैं इसीलिए MDS BLOG का नाम जरूर याद रखें 😊 और दोबारा विजिट जरूर करें