क्या आप विश्व कैंसर दिवस पर निबंध (World Cancer Day Essay in Hindi) लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है. इस पोस्ट में मैंने आपको आसान भाषा में एक अच्छा सा निबंध कैंसर दिवस पर बताया है. तो आइए जानते हैं
विश्व कैंसर दिवस पर निबंध – World Cancer Day Essay in Hindi

“जागरूकता को बढ़ाएं
विश्व को कैंसर मुक्त बनाएं”
‘विश्व कैंसर दिवस’ एक वैश्विक कार्यक्रम है जोकि विश्व के लोगों को कैंसर के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिए प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ाना है
1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया. यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने तथा हर साल लाखों लोगों को मरने से बचाने के लिए मनाया जाता है
इस दिवस पर सरकार का यह प्रयास रहता है कि इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने तथा कुछ नयी रणनीतियों की योजना के साथ ही कुछ नये कार्यक्रमों को लागू किया जाए
इस दिवस का कार्यक्रम वार्षिक आधार पर कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल केन्द्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण और दूसरे प्रमुख स्वास्थ्य संगठन की देखरेख में आयोजित किया जाता है
आम तौर पर कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को आम लोगों द्वारा समाज में घृणा और अस्पृश्य के रूप में समझा जाता है. आम लोगों में कैंसर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामाजिक मिथक है जैसे कि कैंसर पीड़ित के साथ रहने या स्पर्श से उन्हें भी ये घातक बीमारी हो सकती है
इस तरह के मिथक को खत्म करने के लिये पूरे विश्व में कैंसर दिवस मनाना जरुरी है. कैंसर होने के कारण, लक्षण और उपचार आदि जैसे कैंसर की सभी वास्तविकता के बारे में सामान्य जागरुकता बढ़ाने के लिये 4 फरवरी को कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है
कैंसर मरीजों की यात्रा को आसान और खुशहाल बनाने या कैंसर को हराने के लिये तथा रोगियों का मनोबल बढ़ाने, ऊर्जावान महसूस कराने और आत्म विश्वास देने के लिये कैंसर दिवस मनाने का महत्व और अधिक बढ़ जाता है
हर व्यक्ति कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली के विकल्प को अपना सकता है. प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लगाने और समय से चिकित्सीय देखभाल लेने से जीवन को बचाया सकता है
हर व्यक्ति को नियमित स्वास्थ्य जांच और कैंसर स्क्रीनिंग करानी चाहिए. कैंसर की पहचान या रोकथाम के लिये और कैंसर से बचाव के उपाय तथा खतरों के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के लिये विश्व भर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है
“सभी बनें जागरूक, सब मिथक हों निराधार
विश्व कैंसर दिवस मनाने का यही आधार “
Read More :-
आज आप ने पढ़ा
मुझे उम्मीद है विश्व कैंसर दिवस पर निबंध (World Cancer Day Essay in Hindi) को आपने पूरा पढ़ा होगा और आपके लिए यह उपयोगी रहा होगा. आपको यह निबंध कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं