क्या आप विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्लोगन (World Health Day Slogans in Hindi) की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ गए हैं. इस पोस्ट में मैंने आपको विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए नारे बताये है. तो आइए जानते हैं
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्लोगन – World Health Day Slogans in Hindi

“जिंदगी को रखना हो खुशहाल
तो रखे स्वास्थ्य का खयाल”
“स्वास्थ्य को दे पहला स्थान
तभी होगा बीमारियों का निदान”
“धन-दौलत का मतलब तब तक है
आपका शरीर स्वस्थ जब तक है”
“घर घर सफाई करना है
बीमारी को दूर भगाना है”
“स्वस्थ शरीर की सब ने ठानी
यही बेहतर जीवन की निशानी”
“स्वस्थ और संतुलित आहार
शरीर को दे उर्जा अपार”
“स्वास्थ्य का रखो तुम ध्यान
तभी बनोगे सबसे महान”
“जो करते है स्वास्थ्य से प्यार
वो साफ सफाई से कभी ना करे इंकार”
“रोग बनाता है जीवन दुर्गम
अच्छे स्वास्थ्य से जीवन बने सुगम”
“सेहत है असली खजाना
मेहनत करके इसे है पाना”
Read Topics :-
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्लोगन (World Health Day Slogans in Hindi) का यह कलेक्शन आपको कैसा लगा ? इनको पढ़कर यदि आपके मन में कोई नया स्लोगन आया तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना